Bastar news- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नाम निर्देशन पत्रों की हुई संवीक्षा

14 जनपद सदस्य क्षेत्र में 71 अभ्यर्थी,सरपंच में 184 अभ्यर्थी एवं पंच के लिए 1026 अभ्यर्थियों के नामांकन वैध

संजय सोनी
भानुप्रतापपुर। आज भानुप्रतापपुर ग्राम पंचायत चुनाव में प्राप्त नाम निर्देषन पत्रों की संवीक्षा तहसील सभा कक्ष में की गयी। इसमें आज एसडीएम गंगाधर वाहिले और रिटर्निंग आफिसर सुरेंद्र उर्वषा की उपस्थिति में संवीक्षा की गयी। संवीक्षा के दौरान 14 जनपद सदस्य क्षेत्र में 71 अभ्यर्थी,52 ग्राम पंचायतों के सरपंच में 184 अभ्यर्थी एवं कुल 703 पंचं पद के लिए 1026 अभ्यर्थियों के नामांकन वेैध पाया गया। आज पंच के केवल 3 नामांकन निरस्त किये गये जिसमें ग्राम पंचायत केंवटी के वार्ड 07,ग्राम पंचायत कराठी के वार्ड 06 एवं ग्राम पंचायत भीरागांव के वार्ड 02 के है। 6 फरवरी को अपरान्ह 3 बजे तक नाम वापस ले सकते है। तत्काल बाद 6 फरवरी को सभी को प्रतीक चिन्ह आबंटित किया जावेगा। आज के संवीक्षा में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स टिकेष ठाकुर, निर्वाचन प्रभारी अषोक ठाकुर,निरंकार श्रीवास्तव,नुमेष सोनी,नीलेष वर्मा,प्रदीप सेन के साथ साथ बडी संख्या में निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थी उपस्थित रहे।

निर्वाचन लडने वाले जनपद के अभ्यर्थी की सूची
क्षेत्र क्र. 1 कच्चे- गोमती बाई ठाकुर , प्रेमबती उसेण्डी, संतोषी कवाची
क्षेत्र क्र. 2 डोगरकट्टा – अंजली ठाकुर, खेमिन कोरेटी। क्षेत्र क्र. 3 सेलेगांव अनुसुईया टांडिया, कुमीन बाई उमाषंकर कुमीन, परमेश्वरी कुलदीप, तेजबती शोरी। क्षेत्र क्र. 4 कोरर – अकरम कुरैशी , आशीष यादव उर्फ राजा यादव, हेमराज राठौर, ललतू राम साहू, राजकुमार दर्रो, रमेश पाडेय, शंकरलाल यादव, सुभद्रा मगेन्द्र, वीरेन्द्र कुमार कोरेटी। क्षेत्र क्र.5 बारवी – निर्मला कावड़े, योगेश कुमार कोमरा। क्षेत्र क्र.6 भानबेड़ा – अशोक सर्फें, चमार सिंह कोरेटी, धरम सिंह कोरचे, जागेश्वर सिंह, सुनाराम तेता।क्षेत्र क्र.7 चिचगांव – अमरसिंह कचलाम, मनोज कुमार दरपट्टी, प्रभा दुग्गा, रमेश उयके, संहगूराम कांगे, विष्णु राम कचलाम। क्षेत्र क्र.8 बोगर अनिता दरपट्टी, हेमलता बोगा, लोकेश्वरी कमलेष निषाद, रासो बाई लच्छन निषाद। क्षेत्र क्र.9 सबलपुर – गायत्री यादव, गिरजा देवी , ज्योति किषन सोनी क्षेत्र क्र.10 जातावाड़ा – चित्ररेखा देहारी, दिलेश्वरी दर्रो(बिंन्दु), कल्पना दर्रो, क्षेत्र क्र.11 नारायणपुर – श्रीमती चंद्रमणी नेताम, चंद्रशेखर यदु, गन्नूराम साहू हरेश चक्रधारी, जगन्नाथ साहू, जावेद खान, कोमल पटेल, कुमुदनी खरे, मन्नुराम पटेल, राजेश दर्रो, टीकाराम यदु(टीकु), तिलेश्वर पटेल, वरूण खापर्डे, क्षेत्र क्र.12 भीरागांव – भुनेश्वर कोरेटी, गिरवर गावडेे, गुहरू राम सलाम, मांहगू राम उसेंडी, राजुराम मरकाम, रोहित कोमरा, सान्तुराम नुरूटी, सेवाराम सलाम, थम्मश्री वैद्य। क्षेत्र क्र.13 आसुलखार – निर्मला सलाम, रीतु मण्डावी,रूखमणी कश्यप(कुंजाम), टूपेश्वरी उईके, यशोदा गावड़े, क्षेत्र क्र.14 धनेली संतिला कावड़े, सरोज मरकाम, सुनीता मंडावी है।

Related News

 

Related News