विकासखंड स्तरीय कबड्डी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन खेल चयन ट्रायल प्रतियोगिता संपन्न

राजकुमार मल, भाटापारा- 18 और 19 जनवरी 2025 को शासकीय गजानंद अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय भाटापारा के खेल मैदान में बलौदाबाजार स्पोर्ट्स एसोसिएशन और जिला प्रशासन के सहयोग से विकासखंड स्तरीय कबड्डी, वॉलीबॉल और बैडमिंटन खेलों का चयन ट्रायल प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों और दोनों लिंगों के खिलाड़ियों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता के आयोजन प्रभारी शरद पंसारी, नोडल खेल एवं युवा कल्याण विभाग, ने बताया कि कबड्डी और वॉलीबॉल की प्रतियोगिताएं बालक-बालिका के लिए 19 वर्ष से कम और 19 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में आयोजित की गईं। साथ ही बैडमिंटन की प्रतियोगिता में बालक वर्ग में 13, 15 वर्ष से कम, सीनियर ओपन वर्ग तथा बालिका वर्ग में 17 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

इस प्रतियोगिता में भाटापारा विकासखंड के विभिन्न ग्रामों से लगभग 205 खिलाड़ी और अधिकारी उपस्थित हुए, जिनमें मल्दी, मोपका, खैरी, बेंद्री, बिजराडीह, सूरजपुरा, लेवई, देवरानी, राजाढार, खपरा डीह, मेंड़्रा, लमती, कोयलारी, गोढ़ी, कोड़ापार, चिचपोल, तरेगा, खोखली, सिलवा, मौपकी जैसे ग्रामों के खिलाड़ी शामिल थे।

Related News

चयनित खिलाड़ी आगामी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाटापारा विकासखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस आयोजन को सफल बनाने में सोनचंद ध्रुव, भोला ध्रुव, मुरीत ध्रुव, तरुण सेन, उमा प्रसाद राठौर, चंद्रकांत बागड़े, योगेश कटौलिया, अखिलेश यादव, लोकसिंह, फिरोज टंडन, सुमन शाह, शिबू मानिकपुरी, प्रयाग ध्रुव, चित्ररेखा साहू, नेहा पटेल, डीकेश्वरी समेत सीनियर खिलाड़ी और अन्य सहयोगी शामिल रहे।

इसके अलावा विकासखंड शिक्षा अधिकारी, शासकीय गजानंद अग्रवाल महाविद्यालय के प्राचार्य एवं स्टाफ, स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका परिषद और पुलिस विभाग का भी इस आयोजन में विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। इस प्रतियोगिता से न केवल क्षेत्रीय खिलाड़ियों को अपना कौशल दिखाने का अवसर मिला, बल्कि आगामी जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए योग्य खिलाड़ियों का चयन भी सुनिश्चित हुआ।

Related News