सक्ती 18 जनवरी, मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा शक्ति ने शक्ति के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बोरदा में स्कूल के बच्चों को बड़ी संख्या में चप्पल जूता चिप्स लेस कुरकुरे मिक्सर बिस्किट का वितरण किया बच्चों महिलाओं को अपने बीच पाकर खुशी से झूम उठे आज के इस कार्यक्रम में महिला जागृति शाखा शक्ति अध्यक्ष श्रीमती उषा अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष श्रीमती रीना गेवाडीन श्रीमती मंजुला अग्रवाल श्रीमती कृष्णा अग्रवाल श्रीमती रिंकी अग्रवाल निधी अग्रवाल श्रीमती सारिका अग्रवाल श्रीमती सोनल अग्रवाल श्रीमती ममता मेम सरपंच संजय सिदार एवं समस्त स्कूल स्टाफ मौजूद रहा