बीजापुर :बीजापुर जिले में नक्सल प्रभावित क्षेत्र में एरिया डॉमिनेशन के दौरान बड़ा हादसा हुआ। सीआरपीएफ 196 वाहिनी की टीम महादेव घाट से जंगल की ओर सुबह अभियान पर निकली थी। अभियान के दौरान माओवादियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED का ब्लास्ट हो गया, जिससे एक जवान घायल हो गया।
घायल जवान को तत्काल राहत टीम ने सुरक्षित निकालकर बीजापुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
इस घटना के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। नक्सलियों की इस हरकत ने क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि माओवादियों द्वारा इस प्रकार के ब्लास्ट सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की कोशिश है।
Related News
सुरक्षा बलों ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए इलाके में अतिरिक्त बल तैनात किया है और आसपास के क्षेत्रों में संभावित खतरे की जांच की जा रही है। वहीं, घायल जवान की तेजी से रिकवरी के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।