बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर को नगर के पत्रकारों ,जनप्रतिनिधियों व नागरिको ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

पत्रकार सुरक्षा कानून लागू होने पर ही होगी सच्ची श्रद्धांजलि
राज्यपाल के नाम सौंपा जायेगा ज्ञापन

सरायपाली – बीजापुर बस्तर के निर्भीक पत्रकार स्व.मुकेश चंद्राकर के जघन्य हत्या से नगर के पत्रकारों , जनप्रतिनिधियों व नगरवासियों में भारी आक्रोश व्याप्त है । सभी ने इस हत्याकांड की जड़ी निंदा की है व आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की है ।
इस संबंध में नगर के पत्रकारों द्वारा स्थानीय अग्रवाल धर्मशाला में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन आयोजित किया गया । सर्वप्रथम स्व.मुकेश चंद्राकर के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धांजलि सभा की शुरुवात की गई व सभी उपस्थित लोगों ने चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ।
श्रद्धांजलि सभा को वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप गुप्ता , नपाध्यक्ष चंद्रकुमार पटेल , पार्षद गुंजन अग्रवाल , स्वर्णसिंह सलूजा , रोमी सलूजा , विपिन उबोवेजा , वरिष्ठ पत्रकार दिलीप गुप्ता , आयुष भट्ट , भगवान दास अग्रवाल ने अपने संयुक्त उद्बोधन में कहा कि यह एक अत्यंत ही दुखद घटना है । जिसकी जितनी भी निंदा की जाये कम है । पत्रकारों का कार्य क्षेत्र में घट रही घटनाओ को आमजनता तक पहुंचना है साथ ही शासन , प्रशासन के जनहित के कार्यो के साथ ही योजनाओं में हो रहे भ्रष्टाचारों व अनियमितताओं से भी परिचित करता है । ताकि इन भ्रष्टाचारीयो पर कार्यवाही भी हो सके ।अपने लेखनी जे माध्यम से वे आईना दिखाने का कार्य भी करते हैं । आज देश मे मीडिया को चौथा स्तंभ कहा जाता है । इसी की वजह से देश , प्रदेश व स्थानीय स्तर पर हो रहे विकास , निर्माण व जनोपयोगी योजनाओं की जानकारी के साथ साथ निर्माण व विकास कार्यो में किये जा रहे अनियमितताओं व भ्रष्टाचार की भी जानकारी मिलती है ।
सभी वक्ताओं ने एक स्वर में सरकार से मांग करते हुवे कहा कि पत्रकारों को निर्भीक व स्वतंत्र होकर कार्य किए जाने हेतु सबसे पहले पत्रकारों को सुरक्षा की गारंटी मिलनी आवश्यक है । पत्रकारों के खिलाफ दुर्भावनावश जरिये जाने वाले एफआईआर की पहले जांच होनी चाहिए साथ ही वर्षो से लंबित पत्रकार सुरक्षा कानून को पत्रकारों के हित मे तत्काल प्रभाव से लागू किये जाने की मांग की गई ।
इस अवसर पर भोज अग्रवाल , राजू सहारा , किशोर कर , जीत तिवारी , सुरेश गुप्ता , गणेश दास , नृपनिधि पांडे , आयुष साहू ,अभिनव शाह , रणवीर मेश्राम , माधव दास , कुणाल बरिहा, शिवा निषाद , इरफान शेख , टिकेश्वर मिश्रा ,जफर उल्ला , इनायत खान के साथ ही अनेक नागरिक गण उपस्थित थे।
राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जायेगा
इस संबंध में सोमवार को महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सरायपाली अनुविभागीय अधिकारी ( राजस्व) को सौंपकर पत्रकार मुकेश चंद्राकर के हत्यारों को कड़ी सजा दिए जाने व राज्य में पत्रकारों की सुरक्षा हेतु लंबित पत्रकार सुरक्षा कानून को शीघ्र लागू किये जाने हेतु ज्ञापन सौंपा जाएगा ।
उक्त जानकारी वरिष्ठ पत्रकार व प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष दिलीप गुप्ता द्वारा दी गई ।

Related News