CG News: टाइगर बाय चेंदरू मंडावी की स्मृति में रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आगाज…

नारायणपुर – नारायणपुर जिले के गौरव टाइगर बाय चेंदरू मंडावी की यादों को संजोए रखने के उद्देश्य से प्लस वन समिति और आयोजक पंकज जैन के द्वारा उनकी स्मृति में रात्रि कालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन क्रीड़ा परिसर ग्राउंड में आज से किया जा रहा है । जिसका शुभारंभ आज तात्कालीन जिला कलेक्टर विपिन मांझी , पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार , डीएफओ शशिदानंद, अपर कलेक्टर वीरेंद्र बहादुर पंचभाई, पार्षद जैकी कश्यप , जिला व्यापारी संघ के अध्यक्ष पंकज जैन , पत्रकार बिन्देश पात्र , वली आजाद की मौजूदगी में किया गया । खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए कलेक्टर विपिन मांझी और एसपी प्रभात कुमार ने उनके साथ क्रिकेट भी खेला और खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रदर्शन करने की बात कही ।

रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन पिछले 2017 से किया जा रहा जिसमे आसपास के जिलो कोंडागांव , कांकेर , जगदलपुर , रायपुर सहित ग्रामीणों इलाको की 40 टीमो ने भाग लिया है । ज्ञात हो कि नारायणपुर जिले के गढ़बेंगाल निवासी स्व. चेंदरू मंडावी को लेकर 60 के दशक में लंदन से आई टीम ने अबुझमाड के जंगलो में चेदरू मंडावी को लेकर द जंगल सागा नाम कि अंग्रेज़ी डाक्युमेंट्र्री फिल्म बनाई थी जिसमें शेर के साथ चेदरू मंडावी ने अपनी जीवंत भूमिका निभाई थी | जिसके बाद से चेंदरू मंडावी ने देश के साथ साथ विदेशो में नारायणपुर जिले को एक नई पहचान दी थी ।

स्थानीय प्लस वन की समिति और पंकज जैन द्वारा स्व.चेंदरू मंडावी की यादों को संजोने के उद्देश्य से वर्ष 2017 से रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन शुरू किया और इस वर्ष इसका आठवां संस्करण है । मैच के शुभारंभ के समय कलेक्टर और एसपी ने क्रिकेट खेलकर युवाओं का उत्साह बढ़ाया और खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रदर्शन करने की बात कही ।

Related News

वही रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजक पंकज जैन ने कहा कि जिले के गौरव चेंदरू मंडावी की यादों को संजोने के उद्देश्य से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है इस वर्ष भी आयोजन किया जा रहा है प्रतियोगिता का पहला इनाम एक लाख रुपए और दूसरा पचास हजार रुपए रखा गया है । ग्रामीण इलाको के खिलाड़ियों को रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता खेलने के लिए मंच नहीं मिलता था इसलिए ग्रामीण इलाकों के खिलाड़ियों को मंच दिलाने के साथ ही उनकी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिल जाता है ।

Related News