नशामुक्ति शिविर सम्पन्न, 170 स्वयंसेवकों और ग्रामीणों ने ली सामूहिक शपथ

सरायपाली/ समीपस्थ ग्राम बरडीह में नशामुक्ति अभियान के तहत आदर्शवादी सेवा समिति और समाज कल्याण विभाग द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम सागरपाली और भौरादादर में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के समापन अवसर पर 170 स्वयंसेवकों और ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से नशामुक्ति की शपथ ली। समारोह को संबोधित करते हुए समाज कल्याण विभाग के विजय सिन्हा ने नशे को देश की सबसे बड़ी समस्या बताया। उन्होंने कहा कि नशापान के खिलाफ सरकार कई अभियान चला रही है, लेकिन इसके लिए सबसे पहले हमें स्वयं और अपने परिवार से शुरुआत करनी होगी। विजय सिन्हा ने ग्रामीण महिलाओं को संबोधित करते हुए बताया कि सरकार गांव-गांव में ‘भारत माता वाहिनी’ का गठन कर रही है, जिसका उद्देश्य अवैध शराब और मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाना है।
उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि अगर उनके गांव में भारत माता वाहिनी का गठन नहीं हुआ है, तो वे स्वयं इसे प्रारंभ करें। यह वाहिनी अवैध नशे के विक्रय पर प्रतिबंध लगाकर गांव में शांति और समरसता स्थापित करने का कार्य कर रही है।

Related News

आदर्शवादी सेवा समिति के संयोजक दुखनाशन प्रधान ने शराब के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अधिकांश अपराधों के पीछे नशे की भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि नशे में व्यक्ति अपने परिवार, माता-पिता और बच्चों की परवाह नहीं करता और गलत कामों की ओर अग्रसर हो जाता है।प्रधान ने जोर देकर कहा कि किसी भी समस्या का समाधान तभी संभव है जब हम स्वयं नशामुक्त जीवन अपनाएं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि अगर कोई उन्हें नशे के लिए प्रेरित करे तो वे तुरंत उसे मना करें और ऐसे दोस्तों से दूरी बना लें।

इस मौके पर दुर्गा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, लंबर के 100 NSS स्वयंसेवक और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, दुर्गापाली के 70 NSS स्वयंसेवकों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने स्वेच्छा से नशामुक्ति का संकल्प लिया।

समाज कल्याण विभाग महासमुंद और आदर्शवादी सेवा समिति बरडीह ने सभी स्वयंसेवकों को प्रोत्साहन स्वरूप एक-एक पेन प्रदान किया। कार्यक्रम में दुर्गा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और दुर्गापाली विद्यालय के प्राचार्य, गुरुजन, NSS कार्यक्रम अधिकारी और ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Related News