बिग ब्रेकिंग: पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के करीबी नेता सुशील ओझा के घर पर ED की दबिश

रायपुर: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ा एक्शन लेते हुए पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के करीबी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशील ओझा के घर पर छापेमारी की। ED की टीम ने सुशील ओझा के रायपुर स्थित आवास पर तगड़ी दबिश दी और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए। सूत्रों के मुताबिक, इस छापेमारी का संबंध कुछ वित्तीय अनियमितताओं और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा हुआ है।

कांग्रेस नेता सुशील ओझा, जो कि पूर्व मंत्री कवासी लखमा के करीबी माने जाते हैं, उनकी छापेमारी से राजनीतिक हलकों में खलबली मच गई है। यह कार्रवाई उस समय हुई है जब छत्तीसगढ़ में आगामी निकाय और पंचायत चुनावों को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो चुकी हैं। ED ने इस मामले में विस्तृत जांच की बात कही है, जिसके बाद यह स्पष्ट हो सकेगा कि सुशील ओझा के खिलाफ क्या आरोप हैं और उनका संबंध किस प्रकार से इस वित्तीय घोटाले से जुड़ा हुआ है।

Related News