पति नें अपनी पत्नी को फेंका छत से,पत्नी के मोबाईल देखने से नाराज था पति!

हिमांशु/आज मोबाईल की लत बच्चों सहित बड़ो पर आफत बनते जा रही है… लोग सोशल मीडिया के इतने दीवानें हो गए की जरूरी कामो को भी दरकिनार कर देते है…. और कई दफा ये हत्या और आत्महत्या की वज़ह भी बनते जा रहा है..

 

वैसे ही कुछ घटना राजधानी रायपुर में सामने आया जिसमे पत्नी के मोबाइल देखने से नाराज हुए पति ने उसे दूसरी मंजिल की बालकनी से नीचे फेंक दिया। जानकारी के मुताबिक पति सुनील जनबंधु काम से घर लौटा था। इसके बाद उसने पत्नी ने खाना मांगा, लेकिन पत्नी खाना देने की जगह मोबाइल देखने में व्यस्त थी।

इस पर पति को इतना गुस्सा आया कि वो पत्नी को दूसरी मंजिल की बालकनी में ले गया और वहां नीचे फेंक दिया।

 

 

पति के धक्का देने से नीचे गिरी पत्नी को गंभीर चोट आई है। इसके बाद आस-पास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी। महिला को डीकेएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने पति के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।यह पूरा मामला गुढ‍ियारी थाने के विकास नगर इलाके का है।