CG News: विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने किया श्री राधा माधव मंदिर के लिए भूमिपूजन

CG News: बसना विधानसभा के ग्राम लोहरीनडोंगरी में सोमवार को श्री राधा माधव मंदिर के निर्माण के लिए विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन किया। उन्होंने कहा कि भगवान श्री राधा माधव जी हमारे अराध्य हैं। साथ ही मंदिर का निर्माण कराना पुनीत कार्य है। कहा कि मंदिर निर्माण में हर संभव सहयोग किया जाएगा।

इस अवसर जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश अग्रवाल, विधायक कार्यालय प्रभारी प्रकाश सिन्हा, भाजपा मण्डल सांकरा अध्यक्ष हलधर साहू, सरपंच बलदेव पटेल, कोलता समाज महामंत्री मथामणी बढाई, विधायक प्रतिनिधि सोनू छाबड़ा, गजेन्द्र चौधरी, उद्धव खमारी, रामलाल मलिक, मनोज बारीक, राजेश विशाल, सुशील प्रधान, गणेश पटेल, बिरेंद्र देवता, विनोद यादव, गोपीनाथ साहू, गोकुलानंद प्रधान, ललित कुमार नायक, गणेश राम साहू, शिवनाथ पटेल, गोपालदास सहित बड़ी संख्या क्षेत्रवासी मौजूद थे।

Related News

Related News