गोपनाथ आश्रम विद्या मंदिर में हुआ जागरूकता-सतर्कता कार्यक्रम…

सरायपाली- गोपनाथ आश्रम विद्या मंदिर हा.से.स्कूल जोगनीपाली (सरायपाली) में देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज से आए ऋषि पुत्र चिरंजीव साकेत कुमार नवादा,जिला बिहार,चिरंजीव यशवंत गिरी सिद्दार्थ नगर उत्तर प्रदेश द्वारा गायत्री शक्ति पीठ सरायपाली के सौजन्य से जागरूकता-सतर्कता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस दौरान सर्व प्रथम अतिथि ऋषि पुत्रों के आगमन पर शालेय बच्चों द्वारा विद्यालय के प्रवेश द्वार से ही तिलक लगाकर पुष्प सिंचन करते हुए मंच पर मंचासिन कराया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के तैलीय चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर तथा माल्यार्पण कर किया गया।तत्पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा पुष्प गुच्छ से स्वागत करते हुए स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ऋषि पुत्र चिरंजीव साकेत कुमार नवादा ने साइबर अपराध का विस्तार पूर्वक परिचय कराते हुए इससे बचने के कारगर उपाय बताए,वहीं नशे के दुष्परिणामों से परिचित करा इससे बचने के लिए आवश्यक उपाय सुझाते हुए जागरूक एवं सतर्क रहने की बात कही।


ऋषि पुत्र चिरंजीव यशवंत गिरी ने जीवन प्रबंधन पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए इस संबंध में बच्चों को दिशा-निर्देश दिए।कार्यक्रम के दौरान ऋषि पुत्र द्वय ने विद्यालय के अनुशासन,छात्रों के धैर्य और कार्यक्रम व्यवस्था की भूरी-भूरी प्रशंसा की।इस अवसर गायत्री शक्तिपीठ सरायपाली के ट्रस्टी डॉ.प दीपक कुमार ठेठवार,भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के ब्लाक संयोजक ज्योति कुमार ठेठवार,गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डधारी साहित्यकार एवं समाजसेवी महेन्द्र पसायत,विश्व हिन्दू परिषद-बजरंग दल के प्रखण्ड अध्यक्ष गुड्डू जायसवाल,योगाचार्य अर्जुन कुजूर,विद्यालय संस्थापक गोपनाथ गुरूजी,संचालक जन्मजय नायक,उपसंचालक दुर्गा चरण नायक,प्राचार्या जज्ञसेनी मिश्रा शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन संचालक जन्मजय नायक ने किया।

Related News

Related News