अप्रिय घटना घटित होने की बनी संभावना
पत्थलगांव(दिपेश रोहिला) । पत्थलगांव शहर के जशपुर रोड़ स्थित सिविल अस्पताल के सामने लगे पोल से विद्युत प्रवाहित के तार झुके होने की वजह से विभाग की लापरवाही सामने आ रही है। यहां तारों के झुके होने से कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित होने की संभावना बनी हुई है। आपको बता दें कि प्रतिदिन सड़कों पर भारी सामनों से लदे ट्रकों की आवाजाही रहती है। आए दिनों जाम की स्थिति निर्मित होती है। जिससे कि यह झुके हुए होने पर तार वाहनों में सटने की संभावना बनी हुई है साथ ही मरीज लेकर आने वाली एंबुलेंस भी यहीं खड़ी होती है,बिजली के तार जमीन से महज १५ फीट ऊपर है। वहीं बिजली विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है। वहीं लोगों का कहना है कि जमीन से कुछ ही फिट ऊपर विद्युत तार के झुके होने पर खतरा बना हुआ है।जिससे कि संबंधित विभाग को मामले पर संज्ञान लेते हुए समस्या का तत्काल निराकरण किया जाना चाहिए। उक्त मामले को लेकर ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी जेम्स मिंज से दूरभाष के माध्यम से बात किए जाने पर उन्होंने कहा कि अस्पताल के सामने झुके हुए तार को व्यवस्थित ढंग से करने हेतु विद्युत विभाग को सूचित किया जाएगा।