CG Crime : युवक ने अपने परिवार पर किया पत्थर से हमला, पत्नी की मौत, बेटियां अस्पताल में भर्ती…

CG Crime : कोरबा। जिले के दर्री थाना क्षेत्र में एक युवक ने कर्ज और वित्तीय तनाव के चलते गंभीर कदम उठाया, जिसमें उसकी पत्नी की मौत हो गई और उसकी दो बेटियां घायल हो गईं। आरोपी ने घटना के बाद खुद भी आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन वह बच गया।

CG Crime : बता दें कि आरोपी मनोज साहू 42 वर्ष कर्ज में डूबा हुआ था और शेयर बाजार में भी लाखों रुपये गंवा चुका था, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान था। पत्नी सतरूपा 40 वर्ष और बेटियां परिधि 07वर्ष तथा काव्या 12 वर्ष के साथ वह शुक्रवार रात को एक साथ खाना खाकर सोने चले गए थे। शनिवार सुबह करीब 4 बजे, मनोज ने अपनी पत्नी सतरूपा पर हमला करना शुरू किया। चीख-पुकार सुनकर दोनों बच्चियां जाग गईं और उन पर भी हमला कर दिया।

CG Crime : इस दौरान सतरूपा की मौत हो गई, जबकि बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। मनोज ने बाद में आत्महत्या की कोशिश की, पहले खुद पर ब्लेड चलाया और फिर जहर खा लिया। वारदात के बाद घर में खून से सने दृश्य मिले और आसपास के लोग घटनास्थल पर जुट गए। एंबुलेंस से मनोज और उसकी बेटियों को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

CG Crime : दर्री सीएसपी विमल कुमार पाठक ने बताया कि सभी पहलुओं पर गहनता से जांच की जा रही है और इलाज के बाद आरोपी और बच्चों के बयान लिए जाएंगे। परिवार की स्थिति को लेकर मनोज के रिश्तेदारों का कहना है कि पिछले कुछ समय से वित्तीय परेशानियों के चलते घर में तनाव था, जो इस घटना का कारण बन सकता है।

Related News