CG News: “पिकीमाल एनएसएस कैम्प में सरिया पुलिस ने छात्रों को साइबर अपराध और नए कानूनों की दी जानकारी”

ग्राम पिकीमाल में 28 नवंबर 2024 को आयोजित एन.एस.एस. कैम्प में शासकीय बालक एवं कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल सरिया के छात्र-छात्राओं को सरिया पुलिस द्वारा साइबर अपराध और नवीन कानूनी जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम का आयोजन थाना प्रभारी स०उ०नि० टीकाराम खटकर के नेतृत्व में किया गया, जिसमें थाना सरिया के स्टाफ ने हिस्सा लिया। लगभग 150 छात्र-छात्राओं, स्कूल स्टाफ और ग्रामीणों को साइबर अपराध से बचने के उपायों के बारे में जानकारी दी गई।

पुलिस ने बताया कि कैसे साइबर अपराधी लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं और इसके विभिन्न रूपों के बारे में जानकारी दी। छात्रों को फेसबुक हैकिंग, बारकोड स्कैनिंग, वाट्सएप हैकिंग और फर्जी वेबसाइटों से होने वाले धोखाधड़ी के बारे में सावधान किया गया। इसके अलावा, हनी ट्रैप से बचने के लिए इंटरनेट मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती करने से बचने की सलाह दी गई।

पुलिस ने छात्रों को यह भी बताया कि एटीएम कार्ड बदलने, डेबिट और क्रेडिट कार्ड की धोखाधड़ी, फर्जी कॉल और वीडियो कॉल्स से बचने के उपायों के बारे में बताया गया। साथ ही, यूपीआई संबंधित धोखाधड़ी और ऑनलाइन लोन एप्स से होने वाली ठगी के बारे में जानकारी दी गई।

Related News

साइबर ठगी से बचने के लिए छात्रों को 1930 साइबर हेल्पलाइन नंबर और नजदीकी थाना में शिकायत दर्ज करने की सलाह दी गई। साथ ही, उन्हें महिला अपराध, लैंगिक अपराध, यातायात नियमों और गुड टच-बैड टच के बारे में भी जानकारी दी गई, ताकि वे समाज में अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक रहें।

Related News