Arrested: हत्या करने की नीयत से गंभीर चोट कारित करने के मामले में कार्यवाही, आरोपी गिरफ्तार

सरगुजा। हत्या करने की नीयत से गंभीर चोट कारित करने के मामले में कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
प्रार्थी निर्मला रवि साकिन रायकोट थाना मछन्ड जिला भिंड मध्यप्रदेश हाल मुकाम गोधनपुर थाना गांधीनगर द्वारा थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थिया के बगल मे दिनेश बखला और रिमनी टोप्पो किराये के मकान मे निवास करते हैं कि घटना दिनांक 23/11/24 को दिनेश बखला किसी महिला से फ़ोन पर बात कर रहा था, जो इसकी पत्नी दिनेश को अन्य महिला से बाट नही करने की बात बोलकर समझा रही थी, उसी दिन से दिनेश बखला अपनी पत्नी रिमनी टोप्पो से लड़ाई झगड़ा विवाद कर रहा था तब दिनेश की पत्नी डर से 02 दिनों तक प्रार्थिया के घर पर सोई थी, कि घटना दिनांक 25/11/24 कों दिनेश शराब पीकर रूम आया और हल्ला गुल्ला करने लगा जो पत्नी रिमनी हल्ला करने से मना कि इसी दौरान दिनेश बखला गाली गलौज करते हुए घर मे रखे हुए धारदार चाकू से हत्या करने की नीयत से रिमनी टोप्पो के गले मे गंभीर चोट कारित कर मौक़े से भाग गया।
प्रार्थिया घटना के बाद डायल 112 के माध्यम से आहता रिमनी टोप्पो को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराई हैं। रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 696/24 धारा 109 (1) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी दिनेश बखला 32 वर्ष साकिन हरगवा थाना शंकरगढ़ जिला बलरामपुर हाल मुकाम गोधनपुर थाना गांधीनगर का होना बताया गया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू जप्त किया गया हैं, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता हैं, आरोपी के विरुद्ध पूर्व मे भी शंकरगढ़ जिला बलरामपुर मे गंभीर धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल,सहायक उप निरीक्षक वीरेंद्र कुजूर, आरक्षक संजीव चौबे अमित विश्वकर्मा, अरविन्द उपाध्याय, ऋषभ सिंह सक्रिय रहे।

Related News