पैरेंटिंग मीटिंग में अभिभावको-विद्यार्थियों के साथ काउंसलर चिरंजीव जैन का संवाद
रमेश गुप्ता
दुर्ग। सरस्वती शिशु मंदिर उ. मा. विद्यालय कसारीडीह दुर्ग में आज पैरेटिंग मीटिंग सम्पन्न हुई। जिसमें कक्षा 6 वीं से 12वीं के छात्र/छात्राएं व उनके अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
कार्यकम सरस्वती शिक्षा समिति के शिक्षाविद सदस्यएच.एस.वर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चिरंजीव जैन, सर्टिफाइड काउंसलर व डॉयरेक्टर न्यू सचदेवा पी.टी. कॉलेज भिलाई थे। अतिथि परिचय एच.एस. वर्मा ने कराया। विद्यालय की ओर से मुख्य अतिथि का स्वागत सरस्वती शिक्षा समिति के सचिव अरविंद सुराना ने शॉल व स्मृति चिन्ह देकर किए। चिरंजीव जैन ने अभिभावकों से, छात्र/छात्राओं से चर्चा के माध्यम से सभी बिदुओ तथा सभी वर्गों से बातचीत कर उनके जिज्ञासा, सुझाव व समस्याओं का निराकरण किए। उन्होंने अपने उ?द्बोधन में कहा कि फीजिकल, मेंटल व इमोशनल रूप से अभिभावकों व छात्र/छात्राओं को अपने आप में सुधार की आवश्यकता है। अध्ययन के लिए हिन्दी माध्यम उच्च शिक्षा में बाधक नहीं है। अभी वर्तमान समय हजारों लाखों लोग जो भी उच्च पद पर कार्यरत है, उनकी शिक्षा का माध्यम भी हिन्दी ही था। अभिभावकों से आग्रह किए कि बच्चों को मोबाइल से दूर रखने के लिए स्वयं भी मोबाईल से दूरी बनाए। और अपने बच्चों को अन्य बच्चों से कम्पेरिसन करना छोड़ दें। अभिभावकों ने भी मुख्य अतिथि चिरंजीव जैन से विभिन्न प्रश्न किए जिसमें प्रमुख रूप से अभिभावक विकास निषाद ने गुरुकुल परंपरा को फिर से प्रारंभ करने की बात कही। अभिभावक हिमांशु शर्मा ने मेरे दो बच्चे इस स्कूल में पढ़ते हैं, एक पढऩ में उत्कृष्ट है, और एक बच्चा पढ़ाई में कमजोर है, इस प्रश्न के उत्तर में चिरंजीव जैन ने कहा कि आप अभिभावक होने के नाते दोनों के व्यवहार व अभिरूचि को पहचानकर उनको आगे बढऩे के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम के संदर्भ में अभिभावको से फीडबैक लिया गया। जिसमें अभिभावकों ने इस तरह जागरूकता से संबंधित कार्यक्रम होते रहना चाहिए और अभिभावकों ने इस कार्यक्रम को सराहा, इसी प्रकार बच्चों से प्रतिकिया ली गई, बच्चों ने मोबाईल के दुष्प्रभाव के बारे में समझा और कहा कि हमें मोबाईल से दूरी बनाकर रखनी चाहिए जिससे पढ़ाई पर फोकस कर सकें। मुख्य अतिथि का आभार प्रदर्शन एच.एस. वर्मा ने किए।
Related News
मंच संचालन पूर्णिमा भौमिक ने किया। उक्त कार्यकम में सरस्वती शिक्षा समिति के अध्यक्ष अरूण कुमार गुप्ता, सचिव अरविंद सुराना, कोषाध्यक्ष पूनमचंद जैन, वरिष्ठ सदस्य शैलेन्द्र सिंह डोटे, दीपक सोनी विभाग समन्वयक दुर्ग विभाग, प्राचार्य कृपा शर्मा, प्रधानाचार्य सुनील श्रीवास्तव, समस्त आचार्य/दीदियां और अभिभावकगण उपस्थित थे।
000