Bhatapara news- सतर्क रहिए बाईकर्स से…, मॉडिफाई साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न खूब

राजकुमार मल
भाटापारा। खूब चलाई जा रहीं हैं मॉडिफाई साइलेंसर वाली वाहनें। थी कभी बंदिश प्रेशर हॉर्न के उपयोग पर। निजाम बदला तो ताक पर रख दिए गए ऐसे नियम जिनका पालन अपने आप में अहम था।
तेज गति से वाहन चालन, रॉन्ग साइड भी वाहन का चलाया जाना। ध्यान नहीं देते जिम्मेदार। ऐसे में सावधान रहने की जिम्मेदारी हमारी ही है क्योंकि पलक झपकते कोई मॉडिफाई साइलेंसर लगी वाहन न केवल चौंका सकता है बल्कि मजबूर भी कर सकता है सड़क छोडऩे के लिए।

खुली छूट
मॉडिफाई साइलेंसर। प्रेशर हॉर्न। नियम विरुद्ध है विक्रय और उपयोग करना लेकिन दोनों जगहों को खुली छूट दी गई है। इसलिए ऐसी दुपहिया वाहनों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ रही है। हद तो तब, जब यह हरकतें जिम्मेदारों के कार्यालय और साइलेंस क्षेत्र में भी सामान्य रूप से की जाती नजर आती है। सख्त कार्रवाई का प्रावधान है नियम तोडऩे पर लेकिन सवाल यह कि किसने दी छूट ?
चुप क्यों है जनाब
शहर और ग्रामीण पुलिस। और साथ ही है यातायात पुलिस। तीनों को मिलाकर कुल पुलिस बल पर्याप्त है, अवांछित गतिविधियों पर रोक के लिए लेकिन जो चुप्पी इन तीनों ने साधी हुई है, उससे सवाल उठ रहा है कि आखिर किसने कार्रवाई से हाथ बांध रखने को कहा है? यह इसलिए क्योंकि तीनों के दफ्तर के सामने भी यह अवांछित गतिविधियां खूब देखी जा रहीं हैं।

Related News

जिम्मेदार यह भी
वह पालक समान रूप से प्रथम जिम्मेदार शख्स कहे जा सकते हैं जिन्होंने अपने बच्चों को इसकी छूट दी हुई है। कम जिम्मेदार नहीं कहे जा सकते ऐसे जनप्रतिनिधि, जिन पर प्रशासन को चुस्त रखने के लिए न केवल नजर रखने बल्कि सुझाव और प्रोत्साहन देने की भी जिम्मेदारी है। सिरे से गायब है ऐसा किया जाना क्योंकि अभी-अभी तो चुनावी सरगर्मी से निजात मिली है।

 

Related News