मितानिन स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ : सरपंच भुपेद्रं सिंह

सक्ती – मितानिन दिवस पर ग्राम पंचायत अमलडीहा में आयोजित सम्मान कार्यक्रम में सरपंच सभी पांच उपसरपंच के द्वारा मितानिनों का पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया इस अवसर पर सरपंच भुपेद्रं देव सिंह ने मितानिनो का अभिनन्दन कर उनके सेवा भाव की सरहाना करते हुए
कहा मितानिन बहन लगन और समर्पण के साथ हर मरीजों का ध्यान रखते हैं मितानिन स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ की हड्डी हैं इनके व्दारा ग्रामीण अंचलों के अंतिम छोर तक स्वास्थ्य की बागडोर संभाल रखी है।भुपेद्रं ने कहा मितानिन बहनों की मेहनत के कारण ही शहर और गांव मे संस्थागत प्रसव की दर लगातार बढ़ रही है और लोगों में जागरुकता फैल रही है, मितानिन बहनों के कारण पूरे देश में स्वास्थ्य के क्षेत्र मे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन हो रहा है।
इस अवसर पर सचिव कौशल्या डेसिंल उप सरपंच संजिव सिदार श्रीमति श्रुति यादव संतोषी भट्ट जानकी देवी पीला बाई यशोदा सिदार सुलोचना सिदार लीलावती जायसवाल मोहनमती सिदार शातीं बाई चौहान समस्त पंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी महिला उपस्तिथ थे