घटना कर 01 साल से था फरार
मोटर सायकल चोर अलग अलग जगहों से करता था चोरी
चारामा- मामले में प्रार्थी शुभम सोनकले पिता इंद्रजीत सोनकले उम्र 21 वर्ष निवासी बंगलापारा चारामा थाना चारामा जिला उत्तर बस्तर कांकेर के द्वारा थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश किया कि दिनांक 26.09.2023 को रात्रि करीबन 10ः00 बजे अपने टी0व्ही0एस0 स्कूटी क्रमांक सी0जी0 19 बीएन 4009 को समता रंग मंच चारामा के सामने खड़ा कर सोया था कि दिनांक 27.09.2023 को सुबह करीबन 06ः00 बजे उठकर देख तो खडे किये गये स्थान पर मेरा स्कूटी नहीं था कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है की लिखित रिपोर्ट पर थाना में अपराध क्रमांक 204/2023 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान वरिष्ट पुलिस अधीक्षक कांकेर आई. के. ऐलिसेला (भा.पु.से.)के निर्देषन में, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेष कुमार सिन्हा (रा.पु.से.)के मार्गदर्षन में श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर मोहसीन खान (रा.पु.से.)े के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक दिलेष्वर चन्द्रवंषी के नेतृत्व में विवेचना के दौरान थाना चारामा के अपराध क्रमांक 204/2023 धारा 379 भादवि के अज्ञात आरोपी का लगातार पता तलाश किया जा रहा था, डबरीपारा कुरूद जिला धमतरी में पता चलने पर उक्त आरोपी को घेराबंदी कर पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो घटना दिनांक को चोरी करना कबूल करने पर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी चारामा निरीक्षक दिलेश्वर चंद्रवंशी, सउनि प्रदीप यादव ,प्र0आर पचकौड सोरी, आर0 जितेन्द्र नाग विषेश योगदान रहा है।
नाम आरोपी:-
विकास शेण्डे पिता स्व0 संजय शेडे उम्र 30 वर्ष निवासी शंकरपुर राजनांदगांव थाना चिखली जिला राजनांदगांव (छ0ग0) हाल पता – डबरीपारा कुरूद जिला धमतरी छ.ग.।