अमित जोश एनकाउंटर: दूसरों का भविष्य बताने वाले भविष्य वक्ता अभिषेक गुरु दादर नगर हवेली से गिरफ्तार ..

अभिषेक गुरु ने भी बताया था अमित जोश का भविष्य…

रमेश गुप्ता-

भिलाई। हिस्ट्रीशीटर अमित जोश के एनकाउंटर के बाद भी पुलिस द्वारा उसके सहयोगियों की लगातार गिरफ्तारी की जा रही है। इसी मामले में पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो खुद भविष्यवक्ता है लोगों का भविष्य बताता है जो अभिषेक गुरु के नाम से यूट्यूब में फेमस है l पुलिस ने इस अभिषेक कुमार पिता देवेश कुमार (31) को एआरवी रिवरडेल सिलवासा दादर नगर हवेली से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि अमित जोश की मदद करने वाला अभिषेक की दोस्ती रुपेश के साथ थी रूपेश ने ही अमित जोशी को मदद करने के लिए कहा था । अभिषेक गुरु की भिलाई में रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के दौरान रूपेश से दोस्ती हुई थी l

अभिषेक गुरु ने बताया था कि खतरा है

बताया जाता है कि अभिषेक गुरु ने अमित जोश को उसके भविष्य के संबंध में बताते हुए कहा था कि 15 नवंबर तक उत्तर दिशा में खतरा है l इस बात को लेकर भी दोनों के बीच में विवाद हुआ था और अभिषेक ने अपने बारे में भी बताया था कि अप्रैल तक उसका ग्रहण नक्षत्र ठीक नहीं l
आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि पुलिस ने अब तक इस मामले में नौ लोगों के ऊपर पर कार्रवाई की है l इसके अलावा जो जो लोग इसमें शामिल होंगे सबके ऊपर कारवाई की जाएगी किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा l

बता दें भिलाई नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्लोब चौक के पास 25 और 26 जून की दरमियानी रात 1 से 2 बजे के बीच बदमाश अमित जोश ने विश्रामपुर के रहने वाले आदित्य सिंह एवं सुनील यादव को पर गोली चला दी। इस हमले में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इस मामले में रमनजीत सिंह पिता अवतार सिंह साकिन जेएमक्यु, कालोनी क्वाटर 07 विश्रामपुर जिला सूरजपुर द्वारा शिकायत दर्ज कराई थी। घटना के बाद पुलिस ने आर. यशवंत नायडू, अंकुर शर्मा, बी लक्की जार्ज, शकर भाट, सागर उर्फ डागी, मुकुल सोना, रुपेश सिंह , बिज्जी मोरिस एवं संतोष राव को अलग अलग तिथियों में गिरफ्तार किया।

मुख्य आरोपी अमित जोश का हुआ एनकाउंटर
इस मामले में मुख्य आरोपी लगातार फरार चल रहा था। सप्ताह भर पहले 8 नवंबर को की शाम करीबन 5:00 बजे अमित जोश को भिलाई में देखा गया। जयंती स्टेडियम के पीछे झाड़ी के पास दिखने पर पुलिस के द्वारा पौछा करने पर उसने पुलिस वालो पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें अमित जोश की मौत हो गई। एनकाउंटर के बाद दुर्ग जिले के एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने मीडिया से चर्चा कर एनकाउंटर से जुड़ी खास बातें साझा की और यह भी कहा कि केस अभी खत्म नहीं हुआ। अमित जोश का साथ देने वालों की तलाश की जा रही है।

पुलिस को थी सहयोगियों की तलाश
इस मामले में पुलिस को अमित जोश के सहयोगी डी संतोष राव अन्य की तलाश थी। अमित जोश के एनकाउंटर के बाद संतोष राव भी पुलिस से बचने छिप रहा था। मुखबिर की सूचना पर उसे हिरासत में लिया गया और पूछताछ में उसने अमित जोश की मदद करना स्वीकार किया। पुलिस ने संतोष राव की निशानदेही पर अमित जोश द्वारा भागने के लिए इस्तेमाल किए गए एक्टिवा को पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन के पार्किंग से बरामद किया है। डी संतोष राव की गिरफ्तारी के लगभग एक सप्ताह बाद अमित जोश के एक और सहयोगी अभिषेक कुमार को रिवरडेल सिलवासा दादर नगर हवेली से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि अभिषेक ने आरोपी अमित जोश को गिरफ्तारी से बचाने एवं छिपाने में करीब एक हफ्ते तक सह देकर मदद किया। आगे भी आरोपी अमित जोश को मदद करने वालो की सूची तैयार कर कार्यवाही कि जायेगी। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक परस ठाकुर थाना मोहन नगर, एएसआई सुरेन्द्र राजपुत, प्रधान आरक्षक चंद्र प्रकाश थाना भिलाई नगर एवं एसीसीयु से आरक्ष्क सनत भारती, अवश्नी यदु की उल्लेखनीय भूमिका रही। आयोजित इस पत्रकार वार्ता के दौरान सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी,भिलाई नगर थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा मौजूद थे l