बलौदाबाजार — बलौदाबाजार जिले के दौलतराम शर्मा शासकीय महाविद्यालय कसडोल में उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के दिशा निर्देश पर जनजाति गौरव दिवस के परिपेक्ष्य में आयोजित एक दिवसीय संगोष्ठी कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य नवीन मिश्रा विशिष्ठ अतिथि रामचंद्र ध्रुव (सामाजिक कार्यकर्ता) कुँवरसिंह पैकरा (सामाजिक कार्यकर्ता),राजकुमार गोंड(संरक्षक सर्व आदिवासी समाज) सहदेव सिंह (सर्व आदिवासी समाज),तथा मुख्य वक्ता पुनेश्वर नाथ मिश्रा (अधिवक्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता) अध्यक्षता प्राचार्य पटेल जी ने किया..
सर्वप्रथम जनजाति नायकों के चित्र पर माल्यार्पण के बाद राज्यगीत से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।कार्यक्रम की प्रस्तावना संस्था प्रमुख ने दी पश्चात मुख्य अतिथि नवीन मिश्रा ने जनजाति समाज के बारे में बताते हुए कहा कि जनजाति समाज के गौरव अतीत को याद कर आज हम समाज को सही आयना दिखा रहे है कि जो समाज हम सबके मूल में है आखिर अंग्रेजो की बनाई बातों से हम उन्हें आज अलग मानने लगे गये जबकि वास्तविकता उलट है जो बातें इतिहास में जनजाति समाज को लेकर बताई जाती वह नही बताई गई जनजाति समाज का अपना गौरवशाली इतिहास है जिसे आज सरकार आगे ला रही या जनजाति समाज सहित सभी समाजो के लिए मिथक दूर करने का महत्वपूर्ण कार्य है ।मुख्य वक्ता पुनेश्वर नाथ मिश्रा ने बताया कि सभ्यता और संस्कृति देने वाला समाज जनजाति समाज है इनके गौरवशाली इतिहास है जिन्हें दुर्भाग्य से कही पढ़ाया नही जाता स्वत्रंत्रता आन्दोलन हो या फिर भारत मे बाहरी आक्रमणकारी के आने पर यदि किसी समाज ने प्रतिरोध सर्वप्रथम किया वो जनजाति समाज है इनकी अपनी एक आध्यत्मिक ऊँचाई है जिसकी कल्पना हम माता सबरी के संवाद से कर सकते है।
अंग्रेजो ने इस समाज को हमेशा निचले स्तर का माना और इसका प्रचार किया यही कारण है कि लोगो मे अंग्रेजो की बताई बाते असभ्यता वाली का प्रचार हुआ आज जनजाति नायकों की स्वतंत्रता में भूमिका पर चर्चा नही होती जबकि स्वतंत्रता के असल जड़ में जनजाति समाज के नायक है।चाहे वह बिरसा मुंडा ही रानी दुर्गावती हो कोमराम भील हो या रानी गाइदिन्ल्यू हो वीरनारायण सिह हो तिलका माझी हो बुद्धु भगत ऐसे हजारों जनजाति वीरो ने देश की रक्षा और स्वतंत्रता के लिए प्राणों की आहुति दी।हमें इतिहास 1857 से 1947 तक बताया जाता हूं जबकी इसके पहले इतिहास हमसे छुपाए गए..
Related News
आज जनजाति नायकों को फिल्मों मे ऐसा दिखाया जाता है जैसे वे है नही और यही हम सबके मानसिकता में बैठ चुकी है।जनजाति समाज के कई राज्य हुआ करते थे उनके अपने अलग स्थापत्य कला हुए लेकिन अंग्रेजो ने जनमानस में यह बात छेड़ी की ये असभ्य है।जो कि पूर्णतःमिथक रहे।आज जंगल बचे है उनमें जनजाति समाज का अमूल्य योगदान है वे प्रकृति पूजक है.. आज समय है इन जनजाति समाज से विश्व को दिशा देने की क्योंकि उनका पूरा जीवन समाज मे एक गौरवपूर्ण जीवन है समय है जनजातियों के बारे में जानने समझने की और इनके इतिहास समाजिक आर्थिक और आध्यत्मिकता को समझने की जो समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
लोगो की दृष्टि जनजातियों के प्रति तभी बदल सकती है जब हम उन्हें दुसरो के चश्मे से न देख अपने चश्मे से देखे और समझे अंग्रेजो के बताये इतिहास से हमे जनजाति समाज समझ नही आएगा।आज छत्तीसगढ़ जैसे प्रान्त में हर तीसरा व्यक्ति जनजाति है इसलिए इस विषय को जानना समझना और अनुभव मे लाना महत्वपूर्ण है।आज जनजातियों के विषय मे अध्ययन कर लिखने और जानने का समय है जिसे आज बौद्धिक जगत करने की कोशिश कर रहा हैं। कार्यक्रम में रामचन्द्र ध्रुव जी एवं कुँवरसिंह पैकरा जी ने भी जनजाति समाज पर अपना वन्तव्य रखा।कार्यक्रम के दौरान जनजाति नायकों की फ़ोटो प्रदर्शनी रंगोली निबंध प्रतियोगिता आदि का भी आयोजन किया गया जिसमें की विद्यार्थियों ने बड़चढ़ कर हिस्सा लिया।आज के कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार के सभी प्राध्यापक सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रही।