CG News: श्रीमद भागवत कथा में आचार्य रामप्रताप शास्त्री ने सच्चे प्रेम से परमात्मा की प्राप्ति की कही बात…

खैरागढ़: खैरागढ़ में ममता परिसर धमधा रोड पर आयोजित श्रीमद भागवत कथा में कथा व्यास आचार्य श्री रामप्रताप शास्त्री जी महाराज ने पंचम दिवस की कथा सुनाई। इस अवसर पर ठा. श्री गोपाल सिंह दीक्षित और उनके परिवार ने समस्त पितरों के कल्याण के लिए इस आयोजन का शुभ संकल्प किया।

कथा में श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए महाराज ने बताया कि परमात्मा की प्राप्ति केवल सच्चे प्रेम के माध्यम से ही संभव है। पूतना चरित्र का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि पूतना ने बालकृष्ण को उठा लिया और उसे स्तनपान कराने लगी, लेकिन श्री कृष्ण ने उसे वध कर उसका कल्याण किया।

आचार्य ने माता यशोदा का भी जिक्र किया, जिन्होंने भगवान श्री कृष्ण को पूतना से उठाकर पंचगव्य से स्नान कराया। उन्होंने गाय की सेवा का महत्व बताते हुए कहा कि इससे 33 कोटि देवी-देवताओं की सेवा होती है।

Related News

कथा में यह भी बताया गया कि पृथ्वी ने गाय का रूप धारण कर श्री कृष्ण को पुकारा, जिसके बाद भगवान ने पृथ्वी का उद्धार करने के लिए अवतार लिया। महाराज ने माता यशोदा की चिंता और श्री कृष्ण की लीला का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान ने अपने भक्तों की भक्ति को पहचान लिया।

शास्त्री जी ने युवा पीढ़ी को अपने धर्म को जानने की सलाह देते हुए कहा कि गीता, भागवत और रामायण का अध्ययन करना चाहिए ताकि वे संस्कारी बन सकें।

कथा के अंत में शुक्ला परिवार द्वारा भगवान गिरिराज को 56 भोग अर्पित किए गए। इस कार्यक्रम ने उपस्थित सभी भक्तों को भक्ति और श्रद्धा से भर दिया।

Related News