jashpur news : ट्रिपल सवार बाइक चालक ने मारी टक्कर, मां की गोद में रहा बच्चा घायल 

(दिपेश रोहिला)

पत्थलगांव । इन दिनों तेज रफ्तार वाहनों से दुर्घटनाओं का आंकड़ा लगातार लड़ते ही जा रहा है। मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार को क्षेत्र अंतर्गत कटंगतराई और तिलडेगा के रास्ते में कटंगतरई चौक के समीप एक ट्रिपल सवार दोपहिया वाहन चालक ने सामने से जा रहे बाइक को टक्कर मार दी। जिससे इस दुर्घटना में एक बाइक चालक तिलडेगा निवासी इसराइल बड़ा समेत उसकी पत्नी अनीता और गोद में रहा दुधमुंहा बच्चा घायल हो गया।बताया जा रहा है कि आरोपी बाइक सवार नजदीकी ग्राम गणपतपुर क्षेत्र के थे और इस दुर्घटना को कारित कर वे बाइक क्रमांक सीजी १३ ए एम ५०६९ को छोड़ फरार हो गए।

Related News