Pulled the dancer: ऑर्केस्ट्रा में हेड-कॉन्स्टेबल ने डांसर का हाथ पकडक़र खींचा

ऑर्केस्ट्रा में हेड-कॉन्स्टेबल ने डांसर का हाथ पकडक़र खींचा

ड्यूटी की जगह मौज-मस्ती, सरगुजा में वीडियो वायरल होने पर एसपी ने लिया एक्शन

सरगुजा। छत्तीसगढ़ में ऑर्केस्ट्रा डांसर के साथ पुलिसकर्मियों की मौज-मस्ती नहीं थम रही है। इस बार सरगुजा जिले में एक ऑर्केस्ट्रा पार्टी में हेड कॉन्स्टेबल का वीडियो सामने आया। उदयपुर इलाके में ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मी हाथ पकडक़र डांसर को खींचते दिखे। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने हेड कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक, 17 अक्टूबर की रात उदयपुर के लक्ष्मणगढ़ में ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था। इस दौरान कानून व्यवस्था के लिए हेड कॉन्स्टेबल देवनारायण सिंह और नगर सैनिक नीरज साहू की ड्यूटी लगाई गई थी। ऑर्केस्ट्रा के दौरान कानून व्यवस्था बनाने वाले ही नशे में दिखे।

डांसर का हाथ पकड़ा, किए इशारे
वायरल वीडियो में कई लड़कियां डांस करते दिख रही हैं। इस बीच मंच से उतर कर वे लोगों के बीच पहुंचती हैं। तभी हेड कॉन्स्टेबल देवनारायण 2 युवतियों का हाथ पकडक़र उसे अपनी ओर खींचते हैं इसके बाद वे कान में भी कुछ कहते हैं। वे डांसर को कुछ इशारे से बताने की कोशिश भी कर रहे थे।
https://aajkijandhara.com/double-murder-case-court-extended-remand-of-mastermind-by-3-days/

Related News

नगर सैनिक पर भी एक्शन
नगर सैनिक भी ड्यूटी में लापरवाह दिखे। वीडियो वायरल होने के बाद सरगुजा एसपी योगेश पटेल ने हेड कॉन्स्टेबल और नगर सैनिक को ड्यूटी में लापरवाही करते माना है। इसे अनुशासनहीनता मानते हुए देवनारायण सिंह को निलंबित करते हुए लाइन अटैच कर दिया है। वहीं नगर सैनिक नीरज साहू को तत्काल प्रभाव से मूल कार्यालय अंबिकापुर भेज दिया गया है।

पहले भी आ चुके हैं ऐसे केस
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में एएसआई का भी ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ था। 50 साल के फूलेश्वर सिंह बिर्रा थाना में पदस्थ थे। जानकारी के मुताबिक 30 सितंबर को रात में वे ड्यूटी पर थे। सूचना मिली कि रात में ग्राम सोनादह में ऑर्केस्ट्रा का आयोजन कराया गया है। तेज आवाज में गाना बजाने की शिकायत में वे मौके पर पहुंचे थे। इस दौरान एएसआई फूलेश्वर सिंह सिदार वर्दी पहने ऑर्केस्ट्रा में लड़कियों के साथ ही डांस करने लगे। वीडियो सामने के बाद एसपी ने उसे निलंबित कर दिया है।

Related News