रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सपरिवार कन्या भोज आयोजित किया। जानकारी के अनुसार, शारदीय नवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है और इसका समापन नजदीक है।
इस नौ दिवसीय पर्व में अष्टमी और नवमी तिथि का विशेष महत्व है, जब कुंवारी कन्याओं की पूजा की जाती है। इस दिन उन्हें भोज कराया जाता है और फिर दक्षिणा देकर विदाई की जाती है। कन्या पूजन के साथ नवरात्रि की पूजा और व्रत पूर्ण माना जाता है।