Kondagaon Latest News : खण्ड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय की मनमानी

Kondagaon Latest News :

Kondagaon Latest News :  खण्ड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय की मनमानी, सीएचसी मर्दापाल में नियमित संचालन की मांग

Kondagaon Latest News :  कोण्डागांव। जिले के मर्दापाल क्षेत्र के ग्रामीणों ने आज कोंडागांव कलेक्ट्रेट जनदर्शन पहुंचकर कलेक्टर कोंडागांव को अवगत कराया कि खण्ड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय कोण्डागांव का नियमतः संचालन मर्दापाल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में होना चाहिए, परंतु बीते कई वर्षों से यह कार्यालय नियमों को दरकिनार करते हुए कभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोण्डागांव, तो कभी पुराने आरएनटी अस्पताल भवन में संचालित हो रहा है। इसका सीधा असर क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ रहा है और जनता को शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाओं का सही लाभ नहीं मिल पा रहा है।

शासन-प्रशासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार, खण्ड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को सीएचसी मर्दापाल में नियमित रूप से संचालित होना है ताकि स्वास्थ्य केंद्रों की निगरानी और सेवाओं का संचालन सही ढंग से हो सके। बावजूद इसके, अधिकारी व कर्मचारी जिला मुख्यालय में रहकर कार्यालय संचालन में मनमानी कर रहे हैं, जिससे क्षेत्र की स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियाँ बाधित हो रही हैं।

Korea Latest News श्रद्धालुओं का अयोध्या भ्रमण :  जिला पंचायत अध्यक्ष एवं कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर बस को किया रवाना

Kondagaon Latest News : जनहित में यह मांग की जा रही है कि जिला प्रशासन इस मामले में गंभीरता से संज्ञान लेते हुए सीएचसी मर्दापाल में खण्ड चिकित्सा कार्यालय के नियमित संचालन के लिए आवश्यक कदम उठाए, ताकि विकासखण्ड कोण्डागांव के जनमानस को स्वास्थ्य सेवाओं का समुचित लाभ मिल सके।

Related News