Jagdalpur : मादक पदार्थो की तस्करी पर अंकुश लगाने लगातार कार्यवाही जारी
Jagdalpur : जगदलपुर ! सरहदी उडीसा राज्य से छत्तीसगढ राज्य की ओर होने वाले अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के दिशा निर्देशन, नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर एवं नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीमाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक टामेश्वर चौहान के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित किया गया जिस पर थाना नगरनार टीम के द्वारा गांजा तस्करो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।
दिनांक 05.10.2024 जरिये मुखबीर सूचना मिला कि दो व्यक्ति एक मटमैला रंग के टाटा 1512 वाहन ट्रक क0 MH 13 DQ 2937 में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर उड़ीसा प्रांत से जगदलपुर की ओर परिवहन कर रहे कि सूचना पर हमराह स्टाप पुलिस टीम के द्वारा ग्राम धनपुंजी फारेस्ट नाका के सामने एनएच 63 मेन रोड के पास पहुंच कर नाकाबंदी किये कुछ समय बाद एक मटमैला रंग के टाटा 1512 वाहन ट्रक क0 MH 13 DQ 2937 आता दिखाई दिया जिसे रोककर चेक किये चालक का नाम पता पुछने पर अपना नाम सुहाष कुमार क्षीरसागर पिता कुमार क्षीरसागर उम्र 24 साल जाति मराठा निवासी श्रीपत पीपरी थाना बारसी तहसील बारसी जिला सोलापुर महाराष्ट्र एवं बगल सीट पर बैठा हुआ व्यक्ति अपना नाम सोमनाथ विजय चौरे पिता विजय भगवत चौरे उम्म्र 26 साल जाति मराठा निवासी ग्राम घानेगांव थाना बारसी जिला सोलापुर महाराष्ट्र का रहने वाले बताये मौके पर आरोपीयो के टाटा 1512 वाहन ट्रक को चेक करने पर ट्रक के डाला में दीप जलाने के तेल के कार्टुनो के बीच में छिपाकर रखा 26 प्लास्टिक बोरियो में कुल जुमला वजन 804.805 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कुल किमती 80,48,050 / रूपये को बरामद कर जप्त किया गया एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन टाटा 1512 वाहन ट्रक क्रमांक MH 13 DQ 2937 कीमती 15,00,000/ रू., दीप जलाने का तिल का तेल 105 कार्टुनो में भरा कीमती 1,05,000/ रूपया एवं 02 नग विवो कंपनी का मोबाईल फोन कीमती 20,000/ रूपये कुल जुमला कीमत 96,73,050./ रूपये को जप्त किया गया। आरोपिया का कृत्य अपराध धारा 20 (ख) ii (ग) एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से आरोपीयो के खिलाफ अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है।
92nd anniversary of Indian Air Force लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल भारतीय वायुसेना का एयर शो
Related News
Jagdalpur : महत्वपुर्ण भुमिका अदा करने वाले अधिकारी का नाम निरीक्षक टामेश्वर चौहान, उ०नि० सतीस यदुराज, स०उ०नि० सतीस तिवारी, प्रधान आरक्षक रमेश पासवान आरक्षक यशवंत ध्रुव, डीएसएफ आरक्षक भास्कर भारद्वाज, जोगेश्वर कश्यप सैनिक जगन्नाथ नाग का विशेष योगदान रहा हैं।