Bilaspur Breaking : योगेश ट्रेडिंग कंपनी के संचालक पर बुलेट सवार तीन युवकों ने किया चाकू से ताबड़तोड़ हमला…..आइये देखे रिपोर्ट
Bilaspur Breaking : बिलासपुर ! सिविल लाइन थाना के अंतर्गत कुंदन पैलेस के सामने श्रीकांत वर्मा मार्ग पर योगेश ट्रेडिंग कंपनी व्यापार विहार के संचालक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया गया है। इस घटना को बुलेट सवार तीन युवकों ने अंजाम दिया है।
बता दें कि योगेश ट्रेडिंग कंपनी व्यापार विहार के संचालक पर चाकूओं से हमला किया गया है। जिसमें चकरभाठा निवासी योगेश पंजवानी इस जानलेवा हमले में घायल हो गया है। घायल युवक को इलाज के लिए सिम्स हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।
Bilaspur Breaking : आरोपी युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश में सिविल लाइन पुलिस जुट गई है।
सड़क पर ठोकर लगने के कारण युवकों में विवाद हुआ था। 2 मोटरसाइकल में हमला करने वाले युवक आए थे। मौके से एक मोटरसाइकल बरामद की गई है। यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना का है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।