दिपेश रोहिला
Pathalgaon : शहर की यातायात व्यवस्था सुदृढ़ बनाने के लिए पुलिस लेगी कड़े निर्णय – एसडीओपी ध्रुवेश जायसवाल
Pathalgaon : पत्थलगांव । शहर की सड़कों में जाम की स्थिति आए दिनों निर्मित हो रही है। सड़कों किनारे बेतरतीब ढंग से अपनी वाहनों को खड़े कर चालक रफूचक्कर हो जा रहे हैं। जिससे अन्य वाहन चालकों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। पत्थलगांव के अंबिकापुर,रायगढ़ एवम जशपुर तीनों मार्गो में सड़के संकरी है। जिसकी वजह से यहां उचित पार्किंग की व्यवस्था ना होने पर जाम की स्थिति बनी होती है। कई देर तक सड़कों पर बस,ट्रक एवं चारपहिया वाहन चालक जाम खुलने की बाट जोहते रहते हैं।
शहर के हृदयस्थल इंदिरा गांधी चौक पर लगे ट्रैफिक सिग्नल में कई महीनों से मात्र पीली बत्ती ही जल रही है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र के वाहन चालक अत्र तत्र होकर गुजर रहे है और यातायात नियमों का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं। वहीं वहां चालक 18 साल से कम उम्र के युवा फर्राटे से अपनी वाहनों को दौड़ा रहे हैं जिससे कि किसी प्रकार की अनहोनी होने की संभावना बनी हुई है।
इसी क्रम में दो से अधिक सवारी बैठा कर चलना एवं बुलेट वाहनों में साइलेंसरों को बदलकर डरावनी आवाज निकालना आम बात हो चुकी है। कई दुकानदार सड़कों तक दुकानों का सामान निकालकर एवं प्रतिष्ठानों दुकानों के सामने घंटों तक ट्रकों की लोडिंग अनलोडिंग करने, बैंकों के सामने सैकड़ो की संख्या में दोपहिया वाहन खड़े होना समेत अनेक प्रकार से यातायात प्रभावित होते हैं।
Pathalgaon : यातायात व्यवस्था चुस्त दुरुस्त न होने पर आए दिनों दुर्घटनाओ का शिकार लोगों को होना पड़ता है। जिसे ध्यान में रखते हुए पत्थलगांव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डॉ. ध्रुवेश जायसवाल ने कहा है कि जल्द ही यातायात व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष पहल की जाएगी। 18 वर्ष से कम उम्र के युवा या किसी भी चालक के द्वारा अधिक स्पीड में वाहन चलाते पाए जाने कर कार्रवाई की जाएगी।
Pathalgaon : जिसमें सड़कों किनारे बेतरतीब तरीके से वाहनों को खड़े करने वाले चालकों पर भी कार्यवाही की जाएगी। सड़कों किनारे अधिक समय तक ट्रकों को खड़े कर लोडिंग अनलोडिंग किए जाने पर समय निर्धारित किया जाएगा। एसडीओपी ने कहा कि बैंकों के सामने वाहनों के अधिक जमावड़ा होने पर बैंक प्रबंधन को सुचारू व्यवस्था बनाने को कहा जाएगा। यातायात व्यवस्था सुदृढ़ बनाने हेतु पुलिस कड़े निर्णय लेगी।