Bharat scouts and guides : बुलबुल ने शहीद भगत सिंह की जयंती पर स्वच्छता रैली निकाल, दिलाई शपथ।
भगत सिंह जयंती पर स्वच्छता, रैली,प्रसंग, नृत्य नाटिका, सामान्य ज्ञान, फूलों की रंगोली जैसे विविध कार्यक्रम का किया आयोजन

Bharat scouts and guides : कोण्डागांव। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉक्टर सोमनाथ यादव, राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देशानुसार एवं पदेन जिला संरक्षक एवं कलेक्टर कुणाल दुदावत, जिला आयुक्त स्काउट एवं जिला शिक्षा अधिकारी आदित्य चांडक के मार्गदर्शन में, जिले में सरदार ए आजम अमर शहीद भगत सिंह की जयंती मनाई गई। इस आयोजन का नेतृत्व जिला संगठन आयुक्त स्काउट भीषभ देव साहू ने किया।
विभिन्न विद्यालयों में हुआ आयोजन
शासकीय प्राथमिक शाला मुरारी पारा बड़ेबेंदरी में कब-बुलबुल टीम ने एडवांस कब-मास्टर पवन कुमार साहू के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया। छात्र-छात्राओं ने गांववासियों को स्वच्छता का महत्व बताते हुए अपने आस-पास की सफाई का संदेश दिया। इसके बाद, विद्यालय परिसर में भगत सिंह जी की छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पवन कुमार साहू ने सभी विद्यार्थियों को भगत सिंह के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हुए शपथ दिलाई।
फ्लॉक लीडर दीपमाला वैष्णव के नेतृत्व में शासकीय प्राथमिक शाला बाजार पारा में शहीद भगत सिंह की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर सरदार भगत सिंह की जीवनी पर विशेष प्रकाश डाला गया। राधिका दीवान के नेतृत्व में शासकीय प्राथमिक शाला देवखरगांव में भगत सिंह की जीवनी पर एक रोचक प्रहसन प्रस्तुत किया गया, जिसने बच्चों और उपस्थित जनों का ध्यान आकर्षित किया।
श्रीमती प्रियंका पटेल के नेतृत्व में प्राथमिक शाला डोंगरी पारा चिपावंड में नृत्य नाटिका का सफल प्रस्तुतीकरण किया, जिससे विद्यार्थियों ने भगत सिंह की महानता का अनुभव किया। कुमारी तनुजा साहू के नेतृत्व में प्राथमिक शाला पटेलपारा बम्हनी में भगत सिंह की जीवनी पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिससे बच्चों ने ज्ञानवर्धन किया।
Cleanliness is service campaign : स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत न्यायालय परिसर में किया गया सफ़ाई

Bharat scouts and guides : पिलादाऊ कंवर के नेतृत्व में प्राथमिक शाला आमागुड़ा पारा खचगांव में आकर्षक रंगोली बनाई गई, जो शहीद भगत सिंह के प्रति श्रद्धांजलि थी। घनश्याम यादव के नेतृत्व में उच्च प्राथमिक शाला प्लांटपारा मारागांव में अमर शहीद भगत सिंह की जीवनी पर एक विचार-विमर्श कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने भाग लिया।