Government Education : संस्था का कार्य क्षेत्र पूरा भारत होगा और शिक्षकों को उत्कृष्ट कार्य हेतु संस्था के माध्यम से प्रेरित व सम्मानित किया जाएगा
अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के दिन स्व.प्रेमसिंह साव के नाम से आदर्श शिक्षक सम्मान समारोह आयोजन करने का निर्णय लिया गया
Government Education : बसना ! स्कूल शिक्षा सरकारी शिक्षा को बेहतर करने,ग्रामीण,शहरी क्षेत्रों के प्रतिभाशाली बच्चों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने, बच्चों को सामाजिक मूल्य,सामाजिक समरसता,पर्यावरण के प्रति जागरूक करने देशभर में एक समान स्तर पर शिक्षण की सुविधा मुहैया कराने,बच्चों में राष्ट्रीय एकता के मूल्यों का समावेश करने के लिए भारत के सभी समर्पित सरकारी शिक्षकों को साथ लेकर पूर्णानंद मिश्रा के नेतृत्व व मार्गदर्शन में राष्ट्रीय स्तर की संस्था शिक्षा अंजोर भारत बनाने का निर्णय लिया गया।
शिक्षा अंजोर भारत संस्था का कार्य क्षेत्र पूरा भारत होगा।इस संस्था में सभी राज्य के शिक्षक जुड़कर सरकारी शिक्षा को बेहतर करने के लिए साथ मिलकर कार्य करेंगे।सर्वसम्मति से शिक्षा अंजोर भारत का राष्ट्रीय संयोजक के रूप में पूर्णानंद मिश्रा,राष्ट्रीय संरक्षक के रूप में बसना विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल,राष्ट्रीय सचिव शैलेंद्र नायक,महासचिव पूनम साहू, उपाध्यक्ष अनिल सिंह साव,कोषाध्यक्ष श्रीमती रीता पति एवं संस्थापक सदस्य के रूप में क्षीरोद्र कुमार पुरोहित,प्रेमचन्द साव,डिजेन्द्र कुर्रे,सूरत हाथी,धनीराम नंद,वारिश कुमार,संतराम बंजारा,वीरेंद्र कुमार कर,प्रेमानंद भोई,विद्याधर साव,ललिता विशाल,वीरेंद्र कुमार चौधरी,राजू साहू,संतलाल चौहान,नरेंद्र कुमार साव,नरेश कुमार मिश्रा,तिलक राम नायक,कमल कुमार साहू,अजय कुमार जायसवाल,उस्ताद अली,श्रीमती रीता पति,सुशील प्रधान,प्रवीर कुमार बेहरा,वीरेंद्र कुमार साहू,पूनम साहू,गजेंद्र नायक,हीराधर साव,गिरधारी साहू,शिवकुमार साहू, सालिकराम टण्डन सहित आदि संस्थापक सदस्य के रूप में नियुक्त हुए।इस अवसर पर राष्ट्रीय संयोजक पूर्णानंद मिश्रा ने कहा कि इस संस्था के माध्यम से देश की संपूर्ण शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करके विद्यालय,शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को स्मार्ट बनाया जाएगा।
शिक्षा व्यवस्था,शिक्षण विधियां को बेहतर कर सरकारी शिक्षा को बेहतर करने के लिए कार्य किया जाएगा।उपस्थित शिक्षकों द्वारा सर्वसम्मति से फुलझर अंचल बसना एवं छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित शिक्षक स्व.श्री प्रेम सिंह साव के स्मृति में प्रतिवर्ष स्व.श्री प्रेमसिंह साव आदर्श शिक्षक सम्मान समारोह आयोजन करने का निर्णय लिया गया। इस हेतु छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बसना के पूर्व अध्यक्ष,वर्तमान समन्वयक एवं स्व.श्री प्रेमसिंह साव के सुपुत्र अनिल सिंह साव ने कार्यक्रम हेतु प्रतिवर्ष सहयोग प्रदान करने की घोषणा किया गया।महासचिव पूनम साहू,स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय बसना के प्राचार्य क्षीरोद्र कुमार पुरोहित पुरोहित ने भी शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने हेतु किया जा सकने वाले प्रयासों एवं कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।
Government Education : वीरेंद्र कुमार कर,डिजेंद्र कुर्रे,प्रेमचन्द साव एवं उपस्थित शिक्षकों द्वारा भी अपना-अपना विचार प्रकट किया गया।प्रतिवर्ष विकासखंड,राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान समारोह एवं विभिन्न गतिविधियों के आयोजन करने हेतु भी ठोस निर्णय लिया गया। झारखंड प्रदेश अध्यक्ष के रुप में आनंद कुमार,सिक्किम प्रदेश अध्यक्ष के रुप में मुकुंदा धुंगेल,हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष मोनू कुमार,तमिलनाडु से आर.मेहबूब खान, मध्यप्रदेश से रघुवर सोलंकी, गुजरात से हिम्मत भाई एस.अंजारा, बिहार से अरविंद कुमार,ओडिशा सचिदानंद डड़सेना सहित विभिन्न राज्यों के अध्यक्ष के रुप में नियुक्त किए गए।