दुर्जन सिंह
Milaap-2024 : आईटीआई भान्सी में सत्र 2024-25 के नवप्रवेशित छात्रों हेतु अधिस्थापन कार्यक्रम- मिलाप-2024 का आयोजन
Milaap-2024 : बचेली- एनएमडीसी डीएवी आइटीआई भान्सी में नवप्रवेशित छात्रों एवं पालकों के लिए प्रत्येक वर्ष संस्था में अधिस्थापन कार्यक्रम (मिलाप) का आयोजन किया जाता है इसी कड़ी में दिनांक 15 सितम्बर 2024 दिन- रविवार को सत्र 2024-25 के नवप्रवेशित छात्रों के लिए अधिस्थापन कार्यक्रम (मिलाप-2024) का आयोजन रखा गया जिसमें संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र एवं उनके पालक शामिल हुए । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बी. वेंकटेश्वरलू (अधिशासी निदेशक, एनएमडीसी बीआईओएम, बचेली), सम्माननीय अतिथि धर्मेन्द्र आचार्या (विभागाध्यक्ष-सीएसआर, एनएमडीसी बीआईओएम, बचेली), विशिष्ट अतिथि सी श्रीधर रेड्डी (विभागाध्यक्ष-सामग्री, एनएमडीसी बीआईओएम, बचेली) समिल्लित हुए
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया ।इसके पश्चात संस्था के प्राचार्य श्री कमलेश साहू ने सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए संस्था की उपलब्धियों, नियमों, अनुशासन, कैंपस प्लेसमेंट और सम्बंधित विषय के शिक्षको से अवगत कराया तथा मुख्य अतिथि को आईटीआई के चहुँमुखी विकास के लिए अन्य आवश्यकताओं से भी अवगत कराया ,साथ ही आईटीआई भांसी के स्थापना के पच्चीस वर्ष पूर्ण होने पर संस्था में इस वर्ष रजत जयंती समारोह का भी आयोजन करने की जानकारी प्रदान किए।
संस्थान में विगत वर्ष में अंतिम वर्ष के छात्रों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट के लिए वेल्डर ट्रेड के छात्रों एवं अनुदेशक को मुख्य अतिथि के द्वारा प्रथम पुरस्कार एवं फिटर ट्रेड के छात्रों एवं अनुदेशक को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
इसके पश्चात् श्री धर्मेन्द्र आचार्या (विभागाध्यक्ष-सीएसआर, एनएमडीसी बीआईओएम, बचेली) ने आईटीआई के द्वारा सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सभी छात्रों, शिक्षको एवं प्रबंधन को बधाई दी एवं अन्य सभी प्रकार की आवश्यक इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं अन्य सुविधाएं प्रदान करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि
बी वेंकटेश्वरलू (अधिशासी निदेशक, एनएमडीसी बीआईओएम, बचेली) ने मेहनत को ही सफलता की कुंजी बताया तथा अपने निजी अनुभवो को छात्र-छात्राओं एवं पालकों के साथ साझा करते हुए बताया की जब कोई आगे बढ़ता है तो उसके ग्राम और क्षेत्र का नाम भी अपने आप ही रोशन होता है तथा सभी को इससे प्रेरणा भी मिलती है साथ ही उन्होंने आईटीआई उत्तीर्ण के बाद मिलने वाले अपार अवसरों की भी जानकारी दी एवं अन्य क्षेत्रो में भी जाकर कार्य करने के लिए छात्र – छात्राओं को प्रेरित किया ।
Milaap-2024 : कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन कर संस्थान के प्राचार्य श्री कमलेश साहू के द्वारा स्मृति चिह्न प्रदान कर सभी अतिथियों का अभिनन्दन किया गया।