Chhattisgarh Pradesh Congress : जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर दी जानकारी
Chhattisgarh Pradesh Congress : कोंडागांव – छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी क़े निर्देश पर कोंडागांव जिला कांग्रेस कमेटी ने 19 सितंबर को टाटामारी मे बैठक कर तेलीनसती घाटी केशकाल शहर एवं विश्रामपुरी सड़क की जर्जर स्थिति को लेकर 24 सितंबर को जनआंदोलन की तैयारी की थी,जोर शोर से प्रचार प्रसार क़े साथ 5000 की भीड़ मे बड़ा कार्यक्रम होना तय था !
जिसकी लिखित सुचना प्रशासन को भी दे दी गयी थी परन्तु जिला प्रशासन क़े द्वारा कांग्रेस क़े कार्यक्रम से पूर्व ही 21 सितंबर को मौके मे पहुंच जायजा लेते हुए कलेक्टर द्वारा त्वरित काम को शुरू करने का निर्देश दिया गया देर शाम बड़ी बड़ी मशीने आनी शुरू हो गयी वहीं 22 सितंबर क़े अलसुबह सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो गया।कांग्रेस पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर मिडिया क़े समक्ष कहा की विपक्ष का कार्य होता हैँ जनता की आवाज को उठाना हम वही कर रहे हैं !
हमारा धरना प्रदर्शन जन आंदोलन 24 सितंबर को तय था परन्तु प्रशासन 22 सितंबर से ही कार्य शुरू कर दी हैँ यह अच्छी बात हैँ कांग्रेस पार्टी कभी नहीं चाहती की जनता को तकलीफ हो हम जनता क़े साथ हैं हम चाहते हैं जनता क़े हितों को ध्यान मे रखते हुए जल्द से जल्द केशकाल बाईपास निर्माण भी हो।केशकाल विधायक ने कांग्रेस क़े प्रदर्शन को नौटंकी कहा जिसक़े जवाब मे कांग्रेस ने कहा जनता की हित मे आवाज उठाना अगर विधायक को नौटंकी लगती हैँ तो आम जन क़े साथ उनकी आवाज को बुलंद करते हुए हमेशा ऐसी नौटंकी क़े लिए तैयार रहेंगे।
Chhattisgarh Pradesh Congress : 24 सितंबर का जन आंदोलन स्थगित है आगामी भविष्य मे जनहित क़े मुद्दों को लेकर हमारी लड़ाई जारी रहेगी।प्रेस कॉन्फ्रेस क़े दौरान कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष अमीन मेमन, जिला कांग्रेस अध्यक्ष झूमूकलाल दीवान, प्रदेश कांग्रेस सचिव द्वय सगीर अहमद कुरैशी, सकुर खान, जनपद अध्यक्ष महेंद्र नेताम, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश नेताम ,कोंडागांव शहर कांग्रेस अध्यक्ष तरुण गोलछा ,अरुण अग्निहोत्री, नपा उपाध्यक्ष बिहारी लाल सोरी, पार्षद अनिल उसेंडी, रवि गोयल नीतू डे मौजूद रहे।