Celebrating Nutrition Month : खल्लारी आंगनबाडी केन्द्र में मनाया गया वजन त्योहार

Celebrating Nutrition Month :

Celebrating Nutrition Month :  खल्लारी आंगनबाडी केन्द्र में मनाया गया वजन त्योहार

Celebrating Nutrition Month :  खल्लारी ! आंगनबाडी केन्द्र क्रमांक 03 खल्लारी में पोषण माह का आयोजन के तहत वजन त्यौहार मनाया गया। कुपोषण की लड़ाई के लिए आंगनबाडी केन्द्र में 0 से 6 वर्ष तक के सभी बच्चों का वजन और उंचाई मापा गया। साथ ही गर्भवती, शिशुवती व किशोरी, बालिकाओं का एनिमिया जांच भी किया गया।

बता दें की उक्त आयोजन आंगनबांडी केन्द्रों में गुरूवार 12 सितम्बर से शुरू होई है। जो सोमवार 23 सितम्बर तक चलेगा। जिसके तहत क्षेत्र के आंगनबाडी केन्द्रों में भी सभी कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार कुपोषण को दूर कर सुपोषित करने के बारे में आयोजन कर विभिन्न जानकारीयों को स्थानीयजनों को बताया जा रहा है।

एकीकृत महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना बागबाहरा के अंतर्गत भीमखोज सेक्टर के आंगनबाडी केन्द्र क्रमांक 03 खल्लारी में बागबाहरा परियोजना अधिकारी के मार्गदर्शन में भीमखोज सेक्टर के पर्यवेक्षक सीमा नायक ने पोषण आहार को लेकर उपस्थित सभी वर्गों के लोगों को विभिन्न जानकारी देते हुये मुंग भाजी व आयरण गोली, बच्चों को घर का खाना खाने का सेवन करने का सलाह और इसके लाभ को बताया। साथ ही बाहर का बंद पैकेट जैसे कुरकुरे चिप्स आदि चीजों का सेवन करने से मना भी किया।

Related News

वहीं आंगनबाडी कार्यकर्ता चुन्नी साहू ने बताया कि इस आयोजन के माध्यम से सेहत के प्रति हर कोई को जागरूक करने और अच्छे खान पान पर सेहत का ख्याल करते हुये, यह आयोजन कुपोषण से लड़ाई की है। आंगनबाडी कार्यकर्ता ने आगे यह बताया की एनीमिया शरीर में आयरन की कमी से होता है और इससे बचने के लिए हमें आयरन युक्ता खाद्य पदार्थ हरी पत्तेदार सब्जियां जिनमें मुनंगा, भाजी, पालक भाजी आदि का प्रमुखता से उपयोग करना चाहिए।

 

इसके अलावा चना, मुंग, गुड़ का भी सेवन जरूरी है। साथ ही विटामिन सी युक्त खट्टे फल खाना भी आवश्यक है।ताकी शरीर को आयरन मिल सके। वहीं एनीमिया महिलाओं में अधिक होता है। इस लिए किशोरावस्था से उन्हें आयरन युक्त आहार लेना एकदम आवश्यक रहता है।

Marwari Yuva Manch : मारवाड़ी युवा मंच द्वारा श्रुत लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

Celebrating Nutrition Month :  इस मौके पर आंगनबाडी केन्द्र क्रमांक 03 खल्लारी के कार्यकर्ता चुन्नी साहू, भीमाखोज आंगनबाडी कार्यकर्ता सोमवारी यादव, मितानिन पार्वती ध्रुव, आंगनबाडी साहयिका सत्यवती यादव, संहित गायत्री विश्वकर्मा, उर्वशी यादव, सरिता यादव, रूपा सिन्हा, डिगेश्वरी यादव, निकिता यादव, सिलोचनी यादव, मीना पटेल, श्यामलाल यादव, उमेश सिन्हा, खेमराज पटेल, कुंजलाल साहू, नरोत्तम यादव, कार्तिक यादव एवं ग्रामीण महिला, शिशुवती, गर्भवती महिला, किशोरी बालिका व छोटे – छोटे बच्चें विशेष रूप उपस्थिति हुये।

Related News