चल-अचल संपत्ति के दस्तावेज भी जब्त, अंबिकापुर में पटवारी के घर भी ACB का छापा
सरगुजा/ मनेंद्रगढ़। जिले में सरपंच से 19 हजार रुपए की रिश्वत लेते जनपद के लेखापाल रंगेहाथों पकड़े गए। एसीबी की टीम ने घर से 18 लाख 19 हजार रुपए कैश जब्त किया है। इसके साथ ही चल-अचल संपत्ति के दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। वहीं सरगुजा में 5 हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़े गए पटवारी बीरेंद्र नाथ पांडेय के घर भी देर रात तक एसीबी की टीम जांच करती रही। पटवारी के घर से भी नगदी और चल-अचल संपत्ति के दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
30 हजार रुपए की मांग, 19 हजार में सौदा तय
दरअसल, मनेंद्रगढ़ जनपद पंचायत के लेखापाल सत्येंद्र सिन्हा ने बिल पास करने के लिए ग्राम पंचायत लालपुर के सरपंच महेंद्र सिंह से 30 हजार रुपए की मांग की थी। लेखापाल और सरपंच के बीच बातचीत में सौदा 19 हजार रुपए में तय हुआ।
घर में हुई जांच में मिली बेहिसाब संपत्ति
एसीबी के डीएसपी प्रमोद कुमार खेस की टीम ने लेखापाल सत्येंद्र सिन्हा को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। एसीबी की टीम ने सत्येंद्र सिन्हा के आवास में पहुंचकर जांच की। जांच के दौरान लेखापाल के घर से 18 लाख 19 हजार रुपए 400 नगद बरामद हुए हैं। इसके साथ ही चल-अचल संपत्ति के दस्तावेज भी मिले हैं। इन दस्तावेजों की एसीबी जांच कर रही है। बताया गया है कि लेखापाल सत्येंद्र मिश्रा ने बेहिसाब संपत्ति बनाई है। इसका खुलासा जांच में हो सकता है।लेखापाल को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
https://aajkijandhara.com/fight-between-two-parties-fierce-fight-between-two-parties/
Related News
सरगुजा में पटवारी के घर भी चली जांच
सरगुजा जिले में शुक्रवार को एसीबी ने 5 हजार रुपए रिश्वत लेते भि_ीकला के पटवारी बीरेंद्र नाथ पांडेय को रंगे हाथों पकड़ा। भि_ीकला के डोमन राम राजवाड़े से पटवारी बीरेंद्र नाथ पांडेय ने फौती चढ़ाने रिश्वत मांगा था। पटवारी की रिश्वतखोरी से परेशान गांव के कई लोगों ने एकजुट होकर रिश्वत मांगने की शिकायत एसीबी कार्यालय पहुंचकर की थी।
देर रात तक घर में चली जांच
एसीबी की टीम पटवारी बीरेंद्र नाथ पांडेय को लेकर अंबिकापुर बौरीपारा निवास पर पहुंची। टीम ने देर रात तक पटवारी के घर को खंगाला। पटवारी के घर से नगदी और चल-अचल संपत्ति के दस्तावेज जब्त किए गए हैं, जिसकी जांच ्रष्टक्च की टीम कर रही है।