National Nutrition Month : राष्ट्रीय पोषण माह एवं वजन त्यौहार का आयोजन

National Nutrition Month :

National Nutrition Month :  आंगनबाड़ी केंद्र टुहुलु (कोमाखान) क्षेत्र के सेक्टर परियोजना केंद्रों में राष्ट्रीय पोषण माह एवं वजन त्यौहार का आयोजन

 

National Nutrition Month :  महासमुंद !  राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र टुहुलु (कोमाखान) क्षेत्र के सेक्टर परियोजना केंद्रों में राष्ट्रीय पोषण माह एवं वजन त्यौहार का लगातार आयोजन किया जा गया।

इस कार्यक्रम के सम्बन्ध में महिला एवं बाल विकास विभाग के सुपरवाइजर शकुंतला चौहान एवं आंगनबाडी कार्यकर्ताओं ने ग्राम वासियों को पोषण से लेकर सेहत व स्वास्थ्य सम्बन्धित अनेक जानकारी दी। वहीं पालकगणों से आंगनवाड़ी केंद्र में अपने बच्चों का नियमित वजन आवश्यक रूप से कराने अपील भी किया गया और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से बच्चों के वजन स्तर पर विभिन्न जानकारीयों के लिए लगातार सम्पर्क में रहने की सलाह भी दी गई।

Related News

क्योंकि बच्चों का स्तर अगर पीला या लाल रंग को दर्शित करता है, तो वह कुपोषित रहता है और बच्चा एक बार कुपोषित हो जाए तो वापस रिकवर करने में बहुत समय लगता है। वहीं ऐसा होने पर प्रमुखता से देखभाल की जरूरत होती है।

कुपोषण को खत्म करने के लिए ही यह राष्ट्रीय पोषण माह एकीकृत महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना के द्वारा आंगनबांडी केन्द्रों में गुरूवार 12 सितम्बर से सोमवार 23 सितम्बर तक चलाया जा रहा है।

उक्त आयोजन को लेकर सुपरवाइजर व कार्यकर्ताओं ने आगे यह भी ग्रामवासियों को जानकारी दी कि, आंगनवाड़ी केन्द्र मे हर माह वजन लिया जाता है। एवं बच्चों के वजन का स्तर बताया जाता है।

इसके साथ – साथ किशोरी बालिकाओं को रेडी टू ईट का वितरण नियमित रूप से नियमानुसार किया जाता है। इसके साथ ही एनीमिक महिलाओं का हीमोग्लोबिन टेस्ट भी किया जाता है।

Message of cleanliness : अंकोरी में भाजपाईयों ने चलाया स्वच्छता अभियान

National Nutrition Month :  कार्यक्रम में मुख्य रूप से सेक्टर पर्यवेक्षक, आंगनबाडी कार्यकर्ता, स्थानीय जनप्रतिनिधियों संहित साहयिका, ग्रामीण महिला, शिशुवती, गर्भवती महिला, किशोरी बालिका व छोटे – छोटे बच्चों के विशेष उपस्थिति में केन्द्रों पर आयोजन किये जा रहे हैं।

Related News