Kondagaon latest news : अखिल भारतीय आदिवासी महासभा ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, वन विभाग की लापरवाही पर उठी आवाज
Kondagaon latest news : कोण्डागांव। अखिल भारतीय आदिवासी महासभा कोण्डागांव के पदाधिकारियों ने 19 सितम्बर को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, जिसमें हरे-भरे पेड़ों की कटाई पर रोक लगाने की मांग की गई है। इससे पहले, 27 अगस्त को सौंपे गए ज्ञापन पर वन विभाग द्वारा उचित कार्रवाई न करने से महासभा के सदस्य आक्रोशित हैं।
ज्ञापन में बताया गया है कि कोण्डागांव जिले के विभिन्न वन क्षेत्रों में अवैध पेड़ कटाई का सिलसिला जारी है, जिससे वन क्षेत्र में कमी आ रही है। महासभा के जिला अध्यक्ष मुकेश मण्डावी ने कहा कि प्रभावशाली लोग वनाधिकार प्रपत्र प्राप्त करने के लालच में पेड़-पौधों को काटकर अतिक्रमण कर रहे हैं।
महासभा के जिला अध्यक्ष मुकेश मण्डावी के नेतृत्व में जयप्रकाश नेताम, बिसम्बर मरकाम, लक्ष्मण महावीर, रामचंद मरकाम, रिंकु, सरादु नेताम, महावीर मरकाम, प्रदीप मौर्य, छबी नेताम, रामसिंह सोढ़ी सहित अन्य सदस्यों ने ज्ञापन में बताया कि बस्तर संभाग को साल वृक्षों का द्वीप माना जाता है, और कोण्डागांव जिला भी इन्हीं वृक्षों से आच्छादित है। 2005 के पूर्व से वन भूमि पर निवास करने वाले भूमिहीनों को वनाधिकार प्रपत्र देने की प्रक्रिया में अनियमितताओं का आरोप लगाया गया है। असली हकदार भूमिहीनों को वनाधिकार प्रपत्र नहीं दिए जा रहे, जबकि प्रभावशाली व्यक्तियों को यह प्रपत्र अनाधिकृत रूप से प्रदान किए जा रहे हैं।
Related News
Kondagaon latest news : महासभा ने चेतावनी दी है कि यदि समय पर उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो वे कोण्डागांव और केशकाल वन मण्डल कार्यालयों का घेराव करने पर मजबूर होंगे। इस मुद्दे पर तात्कालिक कार्रवाई की आवश्यकता है ताकि वन क्षेत्र को सुरक्षित किया जा सके।