Jal Jeevan Mission : गिरोला के सभी घरों को हर घर जल के तहत नियमित पानी की आपूर्ति से हर्षित हैं ग्रामीण
Jal Jeevan Mission : जगदलपुर ! शासन की हर घर को पेयजल मुहैया करवाने हेतु संचालित जल जीवन मिशन के तहत बस्तर जिले के बकावंड विकासखण्ड के ग्राम पंचायत गिरोला में सभी 84 परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन के द्वारा हर घर जल सुलभ हो रहा है। जिससे अब ग्रामीण काफी उत्साहित हैं। विशेषकर घर-परिवार की जिम्मेदारी संभालने वाली महिलाएं सर्वाधिक खुश हैं,जिन्हें अब घर में ही पानी उपलब्ध हो रहा है। इस बारे में ग्राम पंचायत के सरपंच सतेन्द्र गागड़ा कहते हैं कि हमारे गांव के लोग हैंडपंप से पानी भरकर लाते थे,पहले पानी की बहुत किल्लत थी। अब सरकार की जल जीवन मिशन द्वारा हरेक घर को नल कनेक्शन देने के साथ ही टंकी के माध्यम से पानी आपूर्ति की जा रही है। जिससे ग्रामीणों का समय और श्रम दोनों की बचत हो रही है। सरकार की यह पहल सराहनीय है।
अपने घर में पानी की नियमित आपूर्ति से प्रसन्न श्यामबत्ती बघेल कहती हैं कि हैंडपंप से घर के सदस्यों के लिए पानी लाना बहुत तकलीफभरा था,कई बार तबियत खराब रहने से सर्वाधिक दिक्कत होती थी। लेकिन अब सरकार की हर घर जल योजना से काफी सहूलियत हो रही है और घर के कामकाज खत्म कर खेती-किसानी कार्य के लिए ज्यादा समय दे रही हैं। इसी तरह दिव्या त्रिपाठी बताती हैं कि घर से काफी दूर स्थित हैंडपंप से घड़ा भरकर सिर में उठाकर लाना बहुत मुश्किल था,फिर भी घर की जरूरत के लिए पानी लाना मजबूरी थी। लेकिन अब हर घर नल कनेक्शन देकर नियमित पानी की आपूर्ति से यह दिक्कत दूर हो गई है।
ग्राम पंचायत गिरोला में बच्चों की शिक्षा के लिए प्राथमिक शाला और उच्च प्राथमिक शाला संचालित है यहां भी जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल कनेक्शन देकर जल की आपूर्ति की जा रही है। उच्च प्राथमिक शाला के हेडमास्टर श्री हरिबन्धु बघेल बताते हैं कि जल हरेक प्राणी के लिए जरूरी है और मानव के लिए तो यह नितांत आवश्यक है।
Related News
जल जीवन मिशन से दोनों स्कूलों में नल कनेक्शन के द्वारा पानी की आपूर्ति से शौचालय को साफ-सुथरा रखने में मदद मिल रही है। वहीं मध्यान्ह भोजन बनाने तथा बच्चों को मध्यान्ह भोजन उपलब्ध करवाने में काफी सहूलियत हो रही है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को हर घर जल मिलने से काफी सुविधा हुई है इसे मद्देनजर रखते हुए ग्रामीणों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा दोनों स्कूलों में बच्चों को जल संरक्षण के उपाय और सफाई के महत्व को समझाया गया। वहीं निबंध एवं चित्रकला स्पर्धा के माध्यम से बच्चों को जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया,ताकि बच्चे अपने घर के सदस्यों को इस दिशा में अभिप्रेरित कर सकें।
Jal Jeevan Mission : साथ ही ग्राम पंचायत की बैठक में ग्रामीणों को पानी बचाने तथा घर में स्वच्छता और गांव की साफ-सफाई के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। अब ग्रामीण भी पानी के महत्व को समझ चुके हैं और जल संरक्षण की दिशा में सहभागी बन रहे हैं।