Ganesh Visarjan Ambikapur : गणेश विसर्जन की भव्य झाँकियों व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बाँधा समां 

Ganesh Visarjan Ambikapur :

हिंगोरा सिंह

Ganesh Visarjan Ambikapur : बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति का शानदार आयोजन

 

 

Related News

Ganesh Visarjan Ambikapur : गणेश विसर्जन  अंबिकापुर ! बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति द्वारा स्थानीय विवेकानंद चौक (घड़ी चौक) में कल आयोजित गणपति विसर्जन के भव्य झाँकी प्रदर्शन व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने हज़ारों की संख्या में उपस्थित जनसमुदाय के बीच समां बांध दिया। एक तरफ नगर के विभिन्न वार्डों व मोहल्लों से ‘गणपति बप्पा मोरया’ के जयकारे व ढोल नगाड़े के साथ विसर्जन को भगवान गणेश की भव्य सुंदर प्रतिमाएं घड़ी चौक से गुज़रते हुए वातावरण को भक्तिमय बनाती रही तो दूसरी ओर सनातन हिन्दू संस्कृति के सुंदर भजनों पर नृत्य व नाटकों की बेहतरीन प्रस्तुतियों से उपस्थित नगरवासी व श्रद्धालुजन भक्ति भाव से सराबोर होते रहे। देर रात्रि तक कार्यक्रमों की से बढ़कर एक प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं को अपनी कुर्सियों से बांधे रखा। दिल्ली, कोलकाता, मध्यप्रदेश तथा बिलासपुर व एम सी बी जिले से आए कलाकारों के समूह ने अपनी शानदार प्रस्तुतियां दीं।

इस अवसर पर सरगुजा सांसद चिंतामणी महाराज ने आयोजन समिति को इस अद्भुत आयोजन के लिए साधुवाद देते हुए कहा कि सनातन हिन्दू संस्कृति को विस्तार देने के लिए ऐसे सुन्दर आयोजन ज्यादा से ज्यादा आयोजित करने की आवश्यकता है ताकि नई पीढ़ी सनातन संस्कृति की परम्परा को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे सके।

 

इस अवसर पर विधायक राजेश अग्रवाल ने शानदार आयोजन हेतु बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति को बधाई देते हुए कहा कि समिति ने नगर के गणेश पंडालों को एक सूत्र में पिरो कर सराहनीय कार्य किया है, स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर जी ने देश को आजाद कराने के लिए जिस एकता व अखण्डता की कल्पना की थी वही भाव आज गणपति विसर्जन की भव्य झाँकीयों के रूप में हमें दिखाई दे रहा है।

 

इस अवसर पर बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति के संरक्षक भारत सिंह सिसोदिया ने आयोजन को सफल बनाने के लिए नागरवासियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि पिछले तीन दिनों से शहर में लगातार बारिश होती रही, परंतु कार्यक्रम के दौरान कोई बारिश नहीं हुई और कार्यक्रम बिना किसी बाधा के सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ये गणपति भगवान की ही कृपा है। समिति महामाया पछाड़ में विराजे स्वयंभू गणेश तथा गणपति धाम के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील रहेगी। कार्यक्रम का संचालन नरेन्द्र सिंह टूटेजा तथा संतोष दास सरल ने संयुक्त रूप से किया। आभार प्रदर्शन समिति के अध्यक्ष संतोष बिहाड़े ने किया।

इस अवसर पर नगर निगम महापौर अजय तिर्की भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह, पूर्व अध्यक्ष श्रम कल्याण बोर्ड शफी अहमद, सभापति अजय अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल सिंह मेजर, द्वितेंद्र मिश्रा, आलोक दुबे, अंबिकेश केशरी, जे पी श्रीवास्तव, संजय अग्रवाल, विवेक दुबे, राजीव अग्रवाल, निलेश सिंह, हरमिंदर टिन्नी, हरपाल सिंह भामरा, मनीष सिंह, सुधीर सिंह, अभिषेक शर्मा, मंजूषा भगत, मधु चौदाहा, शैलेश सिंह, इंदर भगत, अनीश सिंह, शरद सिन्हा, प्रमोद चौधरी,

रविन्द्र तिवारी, डी के सोनी, अजय सिंह, अंशुल श्रीवास्तव, नीरज पांडेय, शुभांगी बिहाडे, प्रियंका चौबे, नीलम राजवाड़े, सीमा कश्यप, प्रतिमा साहू, सरस्वती यादव, रेनू भारती, शालिनी सिंह, पूनम सिंह, नेहा सोनवानी, सरिता जायसवाल, पूजा सोनी, अमोघ कश्यप, धीरज सिंह, गोलू यादव, विवेक सिंह, नितिन गुप्ता, राजेश तिवारी, दिवस दुबे, अभिषेक श्रीवास्तव, संजय सिंह, सुमित मिश्रा, संजय त्रिपाठी, रवि जयसवाल, निशांत सिंह, आयुष अग्रवाल, अंशुमल गर्ग, आशीष अग्रवाल, शुशील गोयल,

देव गर्ग, रविकांत उरांव, रवजोत सिंह, प्रिया सिंह, पूनम गुप्ता, बृजेश शर्मा, ऋषिका मिश्रा, क्षितिज गुप्ता, अंजनी दुबे, दितेश राय, सक्षम गुप्ता, गोविंद कुशवाहा, रजत पांडे, वीर सोनी, दिव्यांशु केशरी, दीपक यादव, अनुराग शुक्ला, श्रीधर केशरी, सिद्धार्थ मिश्रा, रोशन कनोजिया, सर्वेश तिवारी, चंदन शुक्ला, दीपक सोनी, जितेंद्र सोनी, अतीश सिंह, संदीप यादव, तिलोचन राजवाड़े, भव रंजन, हर्ष जयसवाल, रोहित कुशवाहा , धर्मेंद्र यादव, दिनेश राजवाड़े, राहुल जायसवाल, राजेश अग्रवाल,

Dantewada : 18 दिन के नवजात बच्चे के अपहरण से हड़कंप, पुलिस के हाथ नहीें लगा कोई सुराग

 

Ganesh Visarjan Ambikapur :  विजय सोनी, राजेश सिंह, आरके शुक्ला, काशी केशरी, शैलेंद्र शर्मा, रोचक गुप्ता, मनोज प्रसाद गुप्ता, आलोक सिंह, सुधाकर सिंह, सतीश बारी, शुभम जयसवाल, दीपक गोस्वामी, निक्कू सिंह, गौरव राठौर, आदित्य गुप्ता, सुरेंद्र साहू, अभिनव पांडे, आयुष पांडे, राजेश सोनी, रवि सोनी, मनीष सिंह, सागर बेहरा तथा शैलेंद्र शर्मा सहित बड़ी संख्या गणमान्य श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।

Related News