Three day sports event : सरस्वती शिशु मंदिर खेलकूद में नरहरपुर और नारायणपुर बना चैंपियन
Three day sports event : भानुप्रतापपुर। सरस्वती शिशु मंदिर भानुप्रतापपुर में सरस्वती शिक्षा संस्थान रायपुर द्वारा कांकेर विभागीय तीन दिवसीय खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री उद्योग एवं श्रम विभाग छत्तीसगढ़ ने कहा इस तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता हुआ है इसमें सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया है।
सरस्वती शिशु मंदिर में विद्यालय में पढ़ाई करने के बाद सेना के अधिकारी, डॉक्टर, इंजीनियर और अच्छे नागरिक निकले है। ऊँचे पदों पर है। देश भर के सरस्वती शिशु मंदिर में 35 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं अध्ययन कर रहे है। और 2 लाख से अधिक शिक्षकगण है। शिक्षा देने वाले कई स्कूल है पर सरस्वती शिशु मंदिर में खास बात यह है कि शिक्षा के साथ संस्कार मिलता है। देश का शक्ति, वैभव बढ़ाने का कार्य होता।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को आगे बढ़ाने का काम कर रहे है। हमेशा देश को बढ़ाने के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। यह हर्ष का विषय है। यहां पढ़ने वाले बच्चे माता- पिता को प्रणाम करते है। दूसरे स्कूल में यह संस्कार नहीं मिल पाता है। शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए प्रयास किया जा रहा है। ताकि भारत एक विकसित देश बन जाएं। पढ़ाई के साथ खेलकूद भी बहुत जररूत है। इस खेल स्पर्धा में हार-जीत लगा रहता है। जो हार गए है। वे आगे फिर से प्रयास करते रहे।
Related News
आगे जरूर सफल होंगे। अध्यक्षता कर रहे स्कूल समिति के उपाध्यक्ष नरेश जैन ने कहा शिशु मंदिर बेहतर शिक्षा, संस्कर के साथ छात्र-छात्राओं को मजबूत बनाने खेलकूद का आयोजन होता है। विशेष अतिथि सरस्वती शिक्षा संस्थान जिला प्रतिनिधि विजय बेसरा ने कहा सरस्वती शिशु मंदिर में अध्ययन किया छात्र-छात्राएं बड़े बड़े पदों में पदस्थ हुए है। विदेशों में अपनी सेवा दे रहे है।
हमारा स्कूल हिंदुत्व को संरक्षित रखने, धर्म की रक्षा के लिए काम करती है। हमारे बच्चों को शिक्षित करने, संस्कारवान बनाने के साथ खेलकूद के माध्यम से शारिरिक रूप से मजबूत बनाने का काम भी किया जा रहा है। जो बच्चे इस स्पर्धा में असफल हो गए है वे निराश न हो असफलता की सफलता की सीढ़ी है ।
प्रयास करते रहे। संस्थान के संभागीय समन्वयक संगमलाल पांडेय ने खेलकूद आयोजन की उद्देश्यों की जानकारी दी। बताया इस स्पर्धा में कांकेर सहित नारायणपुर, कोंडागांव के लगभग 350 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। विशेष अतिथि के रूप में समाजसेवी और प्रतिष्ठित व्यवसायी दीपेश चोपड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुमंत सिन्हा, व्यवस्थापक सोमदेव नायक थे। संचालन थानुराम सिन्हा ने किया। इस दौरान नलिनीप्रभा बाजपेयी, भाजपा मंडल अध्यक्ष नरोत्तम सिंह चौहान, भाजयुमो जिलाध्यक्ष राजा पांडे,ज्वाला जैन, डिगेश खपर्डे, रजजिन्दर रंधावा,अरविंद जैन,ललित गांधी,संकेत नशीने, सतीश श्रीवास्तव, आकाश सोलंकी, गिरधारी नरेटी,लछमण, प्रसन्न गांधी मौजूद रहे।
सभी विजेताओं को मोमेंटो देकर किया गया सम्मान
खेलकूद बालक, बालिका, तरुण, किशोर वर्ग का होगा इसमे कबड्डी, दौड़, भाला फेंक, गोला फेंक, लंबी, ऊंची कूद, बाधा दौड़, रिलेरेश, चक्र फेंक, त्रिकुद आदि खेल में प्रथम, द्वितीय स्थान आने वाले प्रतिभागियों को मोमेंटो देकर सम्मान किया गया। कब्बड्डी बाल वर्ग में प्रथम विजेता भानुप्रतापपुर उपविजेता केशकाल किशोर प्रथम केशकाल, उपविजेता भानुप्रतापपुर, तरुण वर्ग बालक प्रथम कांकेर
Mumbai bollywood : शाहरुख के ‘जवान’ को पछाड़ते हुए स्त्री 2 ने दर्ज की सिनेमाई इतिहास में अपना नाम
उपविजेता भानुप्रतापपुर तरुण वर्ग बालिका प्रथम भानुप्रतापपुर उपविजेता कांकेर गोला फेंक तरुण बालिका नारायणपुर, उपविजेता भानुप्रतापपुर, भाला फेंक बालिका प्रथम नारायणपुर, उपविजेता चारामा, 1500 मी दौड़ बालिका प्रथम केशकाल, उपविजेता नारायणपुर
Three day sports event : 3000 मी बालिका प्रथम नारायणपुर ,उपविजेता भानुप्रतापपुर सहित अन्य खेल के विजेताओ को सम्मानित किया गया।