Pathalgaon Swachh Bharat Mission : स्वच्छ भारत मिशन की 10वीं वर्षगांठ का सम्मान करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर विधायक गोमती साय ने सिविल अस्पताल पहुंचकर स्वच्छता के प्रति लोगों को किया जागरूक

Pathalgaon Swachh Bharat Mission :

दिपेश रोहिला

Pathalgaon Swachh Bharat Mission : पुष्प वाटिका में “एक पेड़ मां के नाम अभियान” के तहत किया वृक्षारोपण

Pathalgaon Swachh Bharat Mission :  पत्थलगांव । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वच्छ भारत मिशन अभियान की शुरुआत 2 अक्तूबर 2014 को की गई। इसी तारतम्य में पूरे देश भर में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक किया जा रहा है। जिसमें प्रतिदिन विभिन्न विभागों की ओर से स्वच्छता पर आधारित विभिन्न गतिविधियां चलाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। जिसे ध्यान में रखते हुए विधायक श्रीमती गोमती साय मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं कर पदाधिकारियों के साथ सिविल अस्पताल पहुंची।

जहां उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण करते हुए वार्डों का भ्रमण किया एवं गंभीर बीमारियों से कुपोषित बच्चों के वार्ड में जाकर परिजनों से बच्चों का हालचाल जाना। इस दौरान स्वच्छता दीदियों,नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारियों,भाजपा पदाधिकारियों एवं मौजूद समस्त लोगों को स्वच्छता शपथ दिलाई। जिसके पश्चात श्रीमती साय एवं उपस्थित लोगों ने अस्पताल परिसर में स्वयं अपने हाथों से झाडू लगाकर स्वच्छता के प्रति लोगों जागरूक करने के उद्देश्य से रैली को हरी झंडी दिखाई।

 

Related News

उक्त रैली शहर के जशपुर मार्ग से होकर पुष्प वाटिका पहुंची। यहां विधायक गोमती साय, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल, हरजीत भाटिया न पं. उपाध्यक्ष श्यामनारायण गुप्ता एवं अन्य ने फलदार एवं छायादार वृक्षों का रोपण किया। इस अवसर पर पत्थलगांव एसडीएम सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी, बीएमओ जेम्स मिंज,सीएमओ जावेद खान,जनपद सीईओ पवन पटेल,भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल मित्तल,अंकित बंसल,नवीन अग्रवाल,चमर साय एक्का,सुचिता एक्का,भुनेश्वरी बेहरा,उर्मिला पटेल,जितेंद्र अग्रवाल,सुरेश साहू सहित भाजपा के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

इस दौरान विधायक  गोमती साय ने कहा कि आज पूरे भारत देश में स्वच्छता को लेकर कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमे सबसे अहम बात यह है कि नरेंद्र मोदी जी 2014 में देश के प्रधानमंत्री बने। तब से उनके जन्मदिवस को पूरे देश में विशेष तरीके से मनाया जाता है। जिसे यादगार बनाएं रखने के लिए संगठन ही सेवा के रूप में हर वर्ष कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

 

साय ने कहा कि प्रत्येक नागरिक अपना जन्मदिन केक कट मानते हैं परंतु मोदी जी अपना जन्मदिन भारत को स्वच्छ और सुंदर भारत बनाने के दृष्टिकोण से मनाते हैं। इसी के तहत आज पत्थलगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सफाई अभियान कार्यक्रम में भाजपा के समस्त कार्यकर्ता और समस्त विभाग के अधिकारी कर्मचारीगण एकत्र होकर स्वच्छता के अभियान को निरंतर जारी रखने एवं गति देने का प्रयास किया।

Jashpur Crime Breaking :  क्राइम पेट्रोल देखकर खौफनाक तरीके से युवक को उतारा मौत के घाट, सिर कटी लाश के मामले में जशपुर पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ़्तार, हत्याकांड का ऐसे हुआ पर्दाफाश, 2 मौसेरे भाई और 1 सगा भाई ने ही 1 पड़ोसी के साथ मिलकर घटना को दिया अंजाम….आइये देखे VIDEO

Pathalgaon Swachh Bharat Mission :  वहीं स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने कहा कि हर नागरिक का एक ही सपना होना चाहिए कि अपना भारत स्वच्छ और सुंदर बने। जब हमारा भारत स्वच्छ होगा तभी प्रत्येक नागरिक का हर सपना सच होगा। उन्होंने कहा वर्तमान समय में वातावरण से शुद्ध हवा प्राप्त करने के लिए सफाई की एक आदत डालें। एवं एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सभी को अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जाना चाहिए।

Related News