Chhattisgarh Literature : छत्तीसगढ़ साहित्य एवं संस्कृति संस्थान का हिन्दी उत्सव

Chhattisgarh Literature :

राजकुमार मल

 Chhattisgarh Literature :  छत्तीसगढ़ साहित्य एवं संस्कृति संस्थान का हिन्दी उत्सव

 Chhattisgarh Literature :  भाटापारा- छत्तीसगढ़ साहित्य एवं संस्कृति संस्थान जिला इकाई बलौदाबाजार-भाटापारा के तत्वावधान में हिंदी दिवस के अवसर पर पुस्तक विमोचन,साहित्य संगोष्ठी सह काव्य गोष्ठी का आयोजन “पुष्प मंगलम” कान्यकुब्ज समाज भवन में हुआ ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि- डॉ चित्तरंजन कर (भाषाविद,रायपुर ) अध्यक्षता-डॉ सुशील त्रिवेदी (प्रांतीय अध्यक्ष छ ग साहित्य एवं संस्कृति संस्थान) रायपुर, विशिष्ट अतिथि-गिरीश पंकज (वरिष्ठ साहित्यकार रायपुर) बलदेव भारती (वरिष्ठ साहित्यकार)भाटापारा, अतिथि-डॉ रश्मि लता मिश्रा (साहित्यकार,बिलासपुर) शकुंतला तरार (प्रांतीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ ), डॉ सीमा निगम ( प्रांतीय महासचिव) रायपुर, अपराजिता शर्मा (प्रांतीय उपाध्यक्ष) थे । विशिष्ट वक्ता डॉ सुधीर शर्मा (वरिष्ठ साहित्यकार,रायपुर) थे।

Related News

इस गरिमामय कार्यक्रम में डॉ इन्द्राणी साहू “साँची” की छंदबद्ध छत्तीसगढ़ी बाल कविता संग्रह “फुलवारी” का भव्य विमोचन हुआ। कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा बनाई गई पेंटिंग की प्रदर्शनी लगाईं गयी जिसकी सभी ने मुक्त कंठ से की सराहना की।

संस्था की जिला अध्यक्ष डॉ. सीमा अवस्थी ने इस आयोजन के लिए प्रदेश कार्यकारिणी का आभार व्यक्त की। साहित्य संगोष्ठी एवं काव्य गोष्ठी में प्रदेश से आए हुए साहित्यकारों के साथ नगर के साहित्यकारों ने भी हिस्सा लिया।

National Nutrition Month : आंगनबाडी केन्द्रों में किया रहा है राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन

Chhattisgarh Literature : कार्यक्रम का सफल संचालन अजय”अमृतांशु” एवं डॉ इन्द्राणी साहू “साँची” के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कन्हैया साहू “अमित”, कन्हैयालाल श्रीवास, अनुपम कुमार सिंह का सहयोग रहा। कार्यक्रम के दौरान नगर के प्रबुद्धजन,साहित्यकार, सामाजिक बंधुओं की उपस्थिति रही ।

Related News