हिमांशु पटेल
Raipur Crime Latest News : चोरी के पैसों से पहले अय्याशी,फिर अपने परिवार समेत मथुरा और वृंदावन की तीर्थ यात्रा भी की….
Raipur Crime Latest News : रायपुर ! राजधानी रायपुर में गाली मोहल्ले से लेकर बड़ी बड़ी कोलोनियो में चोरी का मामला सामने आ रहा है,वही डीडी नगर एरिया में एक चोर ने चोरी के पैसों से पहले अय्याशी की फिर अपने परिवार सहित मथुरा और वृंदावन की तीर्थ यात्रा भी की। तीर्थ यात्रा से लौटने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इस चोर का नाम रविशंकर महानंदिया है।
रायपुर पुलिस ने ओडिशा के रायगढ़ा से इस शातिर चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह के रविशंकर के अलावा अनिल कुमार और पी. श्रीकांत को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि चौथा आरोपी बिज्जू अभी भी फरार है।
इस गिरोह ने डीडी नगर क्षेत्र में एक सूने मकान का ताला तोड़कर करीब साढ़े पांच लाख रुपये के गहने चोरी किए।
चोरों ने राजधानी की वीआईपी कॉलोनियों को यूट्यूब से सर्च किया फिर ऑटो से वहां रेकी की और तीन-चार मकानों को निशाना बनाया।
मौका मिलते ही उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
चोरों ने पकड़े जाने के डर से गहनों को बेचा नहीं। इसकी बजाय उन्होंने गहनों को मुथूट फाइनेंस में गिरवी रख दिया था।
इसके बाद पुलिस और एंटी क्राइम यूनिट ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपियों की पहचान की।
Raipur Crime Latest News : जांच के बाद पुलिस ने रविशंकर को रायगढ़ा से गिरफ्तार किया और अन्य आरोपियों को भी हिरासत में लिया। पुलिस ने चोरी के गहने भी बरामद कर लिए हैं।