रामनारायण गौतम
Lok Sabha Janjgir MP : सांसद ने एकलव्य आवासीय विद्यालय का निरीक्षण करते हुए छात्र हित में शिक्षकों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
Lok Sabha Janjgir MP : सक्ती ! लोकसभा जांजगीर सांसद कमलेश जांगड़े ने पलाड़ी स्थित एकलब्य आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया एवं छात्र छात्राओं शिक्षकों से विद्यालय में मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में चर्चा किया विद्यालय परिवार के शिक्षक से विद्यालय में बच्चों के पढ़ाई लिखाई सुविधा साफ-सफाई के संबंध में ने दिशा निर्देश देते हुए कहा गया बच्चों को किसी भी प्रकार की परेशानियां न हो अगर सुविधा के संबंध में इसी प्रकार की आपको समस्या है तत्काल मुझे अवगत कराए मैं उसका निराकरण करूंगी उन्होंने कहा विद्यालय परिसर में रहकर छात्र-छात्राएं अच्छी शिक्षा प्राप्त हो इसलिए वह आते हैं आप सभी शिक्षक गण बच्चों को अच्छी शिक्षा दें ताकि हमारे जिले का नाम रोशन हो और उन्हें पूरी तरह से जिस प्रकार घर में सुविधा मिलती है !
Bhatapara : मैनी का सफाया, बारिश और बूंदों की गति अच्छी, कीट पौधों में ठहर नहीं पाएंगे
Lok Sabha Janjgir MP : ऐसी सुविधा इन्हें मिले इसके लिए लगातार मेरे द्वारा प्रयास किया जाएगा विद्यालय परिसर में छात्र संख्या उनके रहने के जगहों की साफ सफाई बच्चो को दिए जाने वाले भोजन की समुचित व्यवस्था सहित बच्चो की पढ़ाई के स्तर में सुधार करने कहा साथ ही शिक्षको की संख्या की जानकारी आवासीय विद्यालय मे व्यवस्था हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया !