Basna Crime News : भारी मात्रा में गांजा परिवहन करते दो आरोपी गिरफ्तार, महासमुन्द पुलिस को मिली बड़ी सफलता

Basna Crime News :

Basna Crime News :  09.800 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते दो आरोपी गिरफ्तार

Basna Crime News :  बसना !    हमराह स्टाफ के मय शासकीय वाहन क्रमांक CG 04 PQ 1084 के पेट्रोलिंग एवं वाहन चेकिंग हेतु गढफुलझर की ओर रवाना हुआ था कि परसकोल चौक बंसुला में वाहन चेकिंग के दौरान मोटर सायकल एसपी साईन क्रमांक MP21 ZC 2219 में दो व्यक्ति सवार होकर आये जिनके बीच में एक सफेद प्लास्टिक बोरी रखे हुये थे !

 

जिन्हें रोककर बोरी में क्या है पूछने पर अपने पास रखे बोरी में गांजा होना बताये तब आरोपी राजू पटेल पिता कुंजीलाल पटेल उम्र 34 वर्ष साकिन पिपरहटा थाना कुटला जिला कटनी (म0प्र0) एवं एक अन्य अपचारी बालक के संयुक्त कब्जे से 01. एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में भरी हुई मादक पदार्थ गांजा 09.850 किलो ग्राम बोरी सहित कीमती 1,47,000 रूपये 02. मोटर सायकल एसपी साईन क्रमांक MP21 ZC 2219 कीमती 50,000 रूपये , 03. दो नग टच स्क्रीन मोबाईल कीमती 10000/- रूपये 04. नगदी रकम 500 रूपये जुमला कीमत 2,07,500 रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।

Related News

आरोपीयों का कृत्य अपराध सदर धारा 20(ख) नारकोटिक एक्ट का होना पाये जाने से आरोपीयों को दिनांक 10/09/2024 के 17-00 व 17-10 बजे विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को दिया गया है। प्रकरण में आरोपीयों को ज्यूडिसियल रिमांड प्राप्त करने हेतु माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी

राजू पटेल पिता कुंजीलाल पटेल उम्र 34 वर्ष साकिन पिपरहटा थाना कुटला जिला कटनी (म0प्र0) एवं एक अन्य अपचारी बालक

जप्त सामग्री

01. एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में भरी हुई मादक पदार्थ गांजा 09.850 किलो ग्राम बोरी सहित कीमती 1,47,000 रूपये 02. मोटर सायकल एसपी साईन क्रमांक MP21 ZC 2219 कीमती 50,000 रूपये ,
03. दो नग टच स्क्रीन मोबाईल कीमती 10000/- रूपये 04. नगदी रकम 500 रूपये
जुमला किमती 2,07,500 रूपये

Raipur collector : जवाहर नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों को कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने बताए सफलता के मूलमंत्र

संपूर्ण कार्यवाही थाना बसना पुलिस द्वारा किया गया है।

Related News