New Delhi Latest News : देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ खड़े होना राहुल-कांग्रेस पार्टी की आदत : शाह
New Delhi Latest News : नयी दिल्ली ! केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने विदेशी धरती पर दिए बयानों को लेकर बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा प्रहर किया और कहा कि देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ खड़े होना गांधी और कांग्रेस पार्टी की आदत बन गयी है।
शाह ने कहा, “देश विरोधी बातें करना और देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ खड़े होना गांधी और कांग्रेस पार्टी की आदत सी बन गई है। चाहे जम्मू-कश्मीर में जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (जेकेएनसी) के देश विरोधी और आरक्षण विरोधी एजेंडे का समर्थन करना हो या फिर विदेशी मंचों पर भारत विरोधी बातें करनी हो, श्री गांधी ने हमेशा देश की सुरक्षा और भावना को आहत किया है।”
उन्होंने कहा कि भाषा से भाषा, क्षेत्र से क्षेत्र और धर्म से धर्म में भेदभाव लाने की बात करना श्री गांधी की विभाजनकारी सोच को दर्शाता है। उन्होंने कहा, “गांधी ने देश से आरक्षण को समाप्त करने की बात कहकर कांग्रेस का आरक्षण विरोधी चेहरा एक बार फिर से देश के सामने लाने का काम किया है।मन में पड़े विचार और सोच किसी न किसी माध्यम से बाहर आ ही जाते हैं।”
Related News
Bollywood : बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री मलायका अरोड़ा के पिता ने छत से कूद कर दे दी जान
New Delhi Latest News : भाजपा नेता कहा, “मैं श्री गांधी को बताना चाहता हूं कि जब तक भाजपा है, आरक्षण को कोई छू भी नहीं सकता और देश की एकता के साथ कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता है।”