Blood Donation Camp : रक्तदान से तन स्वस्थ और दुआओं की प्राप्ति : डॉ. के.सी. देबनाथ

Blood Donation Camp

उमेश डहरिया

Blood Donation Camp :  रक्तदान से तन स्वस्थ और दुआओं की प्राप्ति : डॉ. के.सी. देबना


Blood Donation Camp :  कोरबा । प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के टी.पी. नगर स्थित विश्व सद्भावना भवन में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर डॉ. के.सी. देबनाथ तथा स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रम्हाकुमारी रूक्मणि दीदी तथा साथ ही जमनीपाली सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रम्हाकुमारी बिन्दू दीदी, कमल कर्माकर, संजय जोशी उपस्थित थे।

डॉ. के.सी. रक्तदान महादान का महत्व बताते हुए कहा कि वर्तमान समय बहुत सारी मेडिकल सुविधा होने के बावजुद भी कभी हमें रक्त की आवश्यकता पड़ जाती हैं, तो दवाईयों काम नहीं आ पाती।

Related News

इसलिए रक्तदान को महादान कहा जाता है। पुण्य का कार्य समझा जाता हैं। उन्हाने कहा कि रक्तदान करने से कोई कमजोरी नहीं आती बल्कि हमें दुआ मिलती है, एक व्यक्ति हर तीन महिने में रक्तदान कर सकता हैं।

रक्तदान करने से हमारा शरीर भी स्वस्थ्य रहता है, और अनेक बिमारीयों से हम सुरक्षित हो जाते है। ब्रह्माकुमारी रुक्मणी दीदी ने कहा कि जब हम रक्तदान करते है तो अंजाने में ही हमें बहुत सारी दुआयें मिलती हैं। कितने लोगो कि हम जान बचाते हैं।

धन कमाना तो बहुत सहज होता हैं परंतु दुआयें कमाना बहुत कठिन होता हैं। इसलिए हमें हमेंशा अच्छे कार्य करते रहना चाहिए जिससे लोगों की दुआयें मिले। शिविर में अतिथि के तौर आमंत्रित संजय जोशी ने बताया कि उन्होनें चालीस बार रक्तदान दिया है और वह अभी तक पूरी तरह स्वस्थ्य हैं। सबको रक्तदान करने की अपील की ।

इस मौके पर लगभग 25-30 रक्त प्रदाता ने महादान किया। संस्था परिवार के लोगो ने शिविर को सुव्यस्थित तरीके से प्रबंध करने में सहयोग दिया। सेवाकेंद्र प्रभारी रुक्मणि दीदी ने बिलासा ब्लड टीम को शिविर को संपन्न करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद दिया।

Deputy Chief Minister Arun Saw : उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने रिसाली नगर निगम को दिए करोड़ों की सौगात….. पढ़िए पूरी खबर

Blood Donation Camp : सभी रक्त प्रदाताओं को संस्था की ओर से प्रोत्साहन स्वरूप रक्तदान प्रमाण पत्र भी दिया गया

Related News