Durg Breaking : डीजे पर नाचने को लेकर आपसी विवाद में तीन लोगों की मौत, आधा दर्जन घायल……पढ़िए पूरी खबर

Durg Breaking :

रमेश गुप्ता

Durg Breaking : डीजे पर नाचने को लेकर हुये विवाद में तीन युवकों की मौत,आधा दर्जन घायल

 

Durg Breaking : दुर्ग  !   छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में दो गुटों के बीच डीजे पर नाचने को लेकर हुए आपसी विवाद में तीन लोगों की मौत हो गयी एवं आधा दर्जन लड़के घायल हो गए मारपीट में जिसके हाथ में जो लगा वह उससे ही एक दुसरे को पीटने लगा। जिसकी गवाही घटना स्थल पर पड़े लकड़ी, डंडे, पत्थर, टूटी हुई कुर्सिया दे रही हैं कि दो गुटों में किस कदर मारपीट हुई है।

इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। जिसके बाद दुर्ग पुलिस अधीक्षक ने अतिरिक्त बल लगाकर ग्राम नन्दनी को छावनी में तब्दील कर दिया। ग्रामीणों ने थाना पहुंचकर पुलिस के समय पर न पहुंचने के लिए आक्रोश भी जताया। डीजे पर नाचने को लेकर शुक्रवार को हुए विवाद मे यादव मोहल्ला और शीलता पारा के युवाओं में जमकर मारपीट भी हुयी थी।

Related News

दूसरे दिन शनिवार को सुबह नंदनी गांव के बुजुर्गों ने बैठक कर दोनों गुटों को विवाद ख़त्म करने के लिए कहा। लेकिन गांव वालों की बात को दरकिनार कर शनिवार शाम लगभग आठ बजे यादव मोहल्ले के वासु यादव ने शीतला पारा के आकाश पटेल को फोन किया, अगर तुझमें दम है तो कि शीतला मंदिर के पास आ जाना। धमकी सुनकर आकाश वहां पहुंच गया।

यहां पर आकाश के पहुंचते ही यादव मोहल्ले के लड़कों ने मारपीट शुरू कर दी और आकाश पर चाकू से हमला कर दिया। उसके साथ करन यादव, वासु यादव, राजेश यादव भी आकाश को मारने लगे। यादव पारा के बदमाशों द्वारा आकाश को मारते हुए देख के आकाश के साथ गांव के अन्य 8 से 10 लड़के और आ गए और मिलकर धन्नु, करन, वासु, और राजेश यादव को लाठी-डंडे, हाथ मुक्के आदि से बुरी तरह पिटाई कर दी। जिसके चोट से करन यादव, वासु यादव, राजेश यादव की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाते वक्त मौत हो गई।

Jashpur Road Accident : तेज रफ्तार ट्रक और कार के बीच जोरदार टक्कर, दो की मौत,चार घायल

Durg Breaking : वहीं गंभीर रूप से घायल आकाश पटेल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मारपीट के आरोपी धन्नु यादव को भी पुलिस ने हिरासत में लिया गया है। घटना की गम्भीरता को देखकर देर रात घटना स्थल पर एसपी जितेंद्र शुक्ला स्वयं पहुंचे नंदनी थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने गांव के लोगों से पूछताछ की वहीं इस घटना में शामिल 8 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। शवों के पंचनामे के बाद अहिवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लाल बहादुर शास्त्री हॉस्पिटल सुपेला की मर्च्युरी में रखवा दिया है आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।

Related News