Surguja crime breaking : फिल्म दृष्यम के जैसे अंजाम, हत्या कर जहां शव को किया दफन वहीं बना दी गई पानी की टंकी, ऐसे उठा पूरे मामले से पर्दा

Surguja crime breaking :

हिंगोरा सिंह

Surguja crime breaking : फिल्म दृष्यम के जैसे अंजाम, हत्या कर जहां शव को किया दफन वहीं बना दी गई पानी की टंकी, ऐसे उठा पूरे मामले से पर्दा

Surguja crime breaking :  सरगुजा। जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उलकिया से 7 जून को लापता राजमिस्त्री की हत्या कर दी गई थी। हत्या का आरोप सीतापुर के ही ठेकेदार अभिषेक पांडेय पर लगा था। हत्या को पूरी तरह से फिल्म दृष्यम के जैसे अंजाम दिया गया है।

इस मामले को लेकर 21 जुलाई की रात राजमिस्त्री की पत्नी ने सर्व आदिवासी समाज के साथ मिलकर थाने का घेराव भी किया था।
इसके बाद सीतापुर पुलिस ने ठेकेदार व उसके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी।

अपराध दर्ज करने के डेढ़ महीने बाद पुलिस ने हत्या के 3 संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लिया है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस मैनपाट के लुरैना में राजमिस्त्री संदीप लकड़ा की लाश बरामद करने 2 जेसीबी लगाकर जमीन की खुदाई कराई। घण्टो खुदाई के बाद उसकी लाश बरामद की गई।

Related News

मौके पर पुलिस के आला अधिकारी समेत 100 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहे। इधर पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपियों ने मृतक का मोबाइल मुम्बई में छोड़ दिया था। ताकि पुलिस की छानबीन में मृतक का मोबाइल लोकेशन मुम्बाई बताये। बताया जा रहा है कि ठेकेदार अभिषेक पांडेय ने हत्या के बाद उसका शव दफन कर दिया था, फिर उसके ऊपर पानी टंकी का निर्माण करा दिया था।

गौरतलब है कि सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बेलजोरा निवासी संदीप लकड़ा 7 जून 2024 से लापता था। 8 जून को ठेकेदार अभिषेक पांडेय ने थाने में संदीप व विकास नामक युवक पर छड़ चोरी का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

इस मामले में पुलिस ने विकास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं संदीप की तलाश कर रही थी। जबकि पत्नी सलीमा लकड़ा ने आरोप लगाया था कि ठेकेदार ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके पति की हत्या कर लाश को ठिकाने लगा दिया है।

वही 21 जुलाई की रात राजमिस्त्री की पत्नी ने छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियों व ग्रामीणों के साथ मिलकर थाने का घेराव किया था।

वही इस मामले में पुलिस ने 3 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो 3 महीने बाद राजमिस्त्री की हत्या की पुष्टि हुई। संदेहियों की निशानदेही पर पुलिस शुक्रवार की सुबह करीब 8 बजे मैनपाट के ग्राम लुरैना पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद राजमिस्त्री का शव बरामद किया है।

आरोपियों ने ग्राम लुरैना में ग्रामीणों को पेयजल की सप्लाई करने के लिए लगाई गई पानी टंकी के नीचे राजमिस्त्री की लाश दफन कर ठिकाने लगा दिया था।

Raipur Breaking : मुख्यमंत्री साय ने दी गणेश चतुर्थी की प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं 

 

Surguja crime breaking :  वही पुलिस ने जेसीबी से गड्ढा खोदकर शव बरामद कर लिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में हत्या का अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

Related News