Naxal affected areas of Chhattisgarh : गर्भवती को लाइफ सपोर्ट बोट के जरिए उफनती नदी को पार करा नक्सलगढ़ में मानवता की मिसाल बने नगर सैनिक

Naxal affected areas of Chhattisgarh :

Naxal affected areas of Chhattisgarh : नक्सलगढ़ में मानवता की मिसाल बने नगर सैनिक

Naxal affected areas of Chhattisgarh : जगदलपुर !  छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित अतिसंवेदनशील बीजापुर जिले में शुक्रवार को नगर सेना के जवानों ने मानवता की मिसाल पेश की।


बताया जाता है कि नगर सेना के जवानों ने प्रसव पीड़ा से कराह रही गर्भवती को लाइफ सपोर्ट बोट के जरिए उफनती नदी को पार करा समय रहते अस्पताल पहुंचाया।


स्वास्थ्य विभाग के अनुसार चोकनपाल ग्राम से ग्रामिणों ने खबर दी कि एक महिला प्रसव पीड़ा से परेशान हैं।

Related News

सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग ने नगर सेना के राहत बचाव से संपर्क करके ग्राम चोकनपाल की महिला चिंताबद्दे को गंगालूर अस्पताल लाने के निर्देश दिए।

बचाव दल ने गांव के समीप कामानार घाट से महिला को रेस्क्यु कर गंगालूर स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया जहां महिला ने एक शिशु को जन्म दिया।

Jashpur Crime News : अवैध देशी कट्टा लेकर घूम रहा आरोपी विरेन्द्र भगत चढ़ा जशपुर पुलिस के हत्थे, कब्जे से देशी कट्टा, कारतूस और बैग जप्त…..पढ़े पूरी खबर
Naxal affected areas of Chhattisgarh : अधिकारियों ने बताया कि जच्चा-बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं।

Related News